Site icon hindi.revoi.in

इंडिया ओपन बैडमिंटन : टॉप सीड सिंधु थाई खिलाड़ी से परास्त, लक्ष्य सेन फाइनल में

Social Share

नई दिल्ली, 15 जनवरी। पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय स्टार पी.वी. सिंधु को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्तब्धकारी पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई क्योंकि उनके पहले आकर्षी कश्यप को भी हार का सामना करना पड़ा था। दोनोें भारतीय खिलाड़ियों को थाईलैंड की स्पर्धियों ने मात दी।

फिलहाल देश के उभरते सितारे लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में फाइनल का सफर तय कर लिया है। उनके अलावा सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की टीम पुरुष युगल में खिताबी देहरी तक जा पहुंची है। हालांकि महिला युगल में हरिता मनाजिल हरिनारायण और एश्ना रॉय की भारतीय जोड़ी बाहर हो गई।

कैटेथांग ने तीन गेमों के संघर्ष में सिंधु को मात दी

के.जी.जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर एक पर शनिवार का अंतिम मैच खेलने उतरीं विश्व नंबर सात सिंधु की छठी वरीय सुपनिदा कैटेथांग ने न सिर्फ कड़ी परीक्षा ली, वरन 50 मिनट के संघर्ष में 21-14, 13-21, 21-10 की जीत से 2017 की विजेता और 2018 की उपजेता को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।

आकर्षी कश्यप कड़े संघर्ष में थाई स्टार बुसानेन से परास्त

कैटेथांग की अब हमवतन थाई खिलाड़ी और दूसरी सीड बुसानेन ओंगबमरूंगफन से खिताबी मुलाकात होगी, जिन्होंने गैरवरीय भारतीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को 52 मिनट के संघर्ष में 26-24, 21-9 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 76वें क्रम की खिलाड़ी आकर्षी ने 12वीं रैंकिंग की ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वी को पहले गेम में खूब दौड़ाया, लेकिन दूसरे गेम में उनका दमखम टूट चुका था।

लक्ष्य को तीन गेमों तक जूझना पड़ा

उधर पुरुष एकल सेमीफाइनल में विश्व कांस्य पदक विजेता व तीसरी सीड लक्ष्य लक्ष्य को मलेशियाई एंज जे योंग के खिलाफ तीन गेमों तक जूझना पड़ा। हालांकि 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद 67 मिनट का यह संघर्ष 19-21, 21-16, 21-12 से जीत लिया।

फाइनल में विश्व चैंपियन लोह केन येव को चुनौती देंगे लक्ष्य

विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन अब मौजूदा विश्व चैंपियन व पांचवें वरीय सिंगापुर के लो केन येव को खिताबी चुनौती देंगे, जिन्हें कनाडा के ब्रायन यांग से वाकओवर मिल गया। विश्व नंबर 15 लोह केन येव ने पिछले माह विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय दिग्गज किदांबी श्रीकांत को शिकस्त दी थी।

सात्विकसाईराज व चिराग पुरुष युगल के फाइनल में

इस बीच पुरुष युगल में दूसरी सीड सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने खिताबी सफर तय कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में आठवीं सीड फ्रांसीसी जोड़ी फैबिएं डेलरु व विलियम विल्गेर को 37 मिनट में 21-10, 21-18 से शिकस्त दी। भारतीय टीम के सामने अब सर्वोच्च वरीय इंडोनेशियाई मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतिआवान होंगे।

हरिता व एशना की टीम महिला युगल में हारी

फिलहाल महिला युगल में हरिता मनाजिल हरिनारायण और एश्ना रॉय की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई। चतुर्थ वरीय थाई जो़ड़ी बेनयापा एमसार्द व नुंताकार्न एमसार्द ने मेजबान टीम को 24 मिनट में 21-12, 21-9 से परास्त किया।

Exit mobile version