Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : टॉप सीड भारत ने जीता पुरुष क्रिकेट का स्वर्ण, फाइनल मैच बारिश से बीच में रद

Social Share

हांगझू, 7 अक्टूबर। एशियाई खेलों में पहली बार जोर आजामने उतरी भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां स्वर्ण पदक पर अधिकार कर लिया, जब अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला बारिश के चलते बीच में ही रद करना पड़ा और भारत को उसकी सर्वोच्च सीडिंग के आधार पर सर्वजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही कबड्डी के बाद क्रिकेट में भी भारतीय टीमों ने गोल्डन डबल हासिल किया। महिला टीम ने गत 25 सितम्बर को ही श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

बारिश ने अफगानिस्तान की पारी भी पूरी नहीं होने दी

झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच को इसी स्कोर पर रोक दिया गया था और इसके बाद मैच फिर शुरू नहीं हो सका। अंततः उच्च ICC रैंकिंग की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। कांस्य पदक मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।

52 रनों पर लौट चुकी थी अफगानिस्तान की आधी टीम

हालांकि अफगानिस्तान की खराब शुरुआत रही, जब चौथे ही ओवर में 12 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट चके थे। शाहिदुल्लाह (नाबाद 49 रन, 43 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व अफसर जजई (15) ने पारी संभालने की कोशिश की तो रवि बिश्नोई ने जजई को बोल्ड मार दिया। एक समय 11वें ओवर में 52 पर अफगानिस्तान की आधी टीम लौट चुकी थी।

शाहिदुल्लाह व कप्तान गुलबदीन के बीच अटूट 60 रनों की भागीदारी

हालांकि इसके बाद शाहिदुल्लाह व कप्तान गुलबदीन नईब (नाबाद 27 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने छठे विकेट की साझेदारी में 60 रन जोड़ते हुए स्कोर 112 तक पहुंचाया था, तभी बारिश ने सारा खेल चौपट कर दिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, शहबाज अहमद व बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।

स्कोर कार्ड

इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया था जबकि क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 23 रनों से शिकस्त दी थी। एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने पहली बार हिस्सा लिया था। महाद्वीपीय प्रतियोगिता के 2010 और 2014 संस्करण में क्रिकेट खेली गई थी, लेकिन भारत ने अपनी टीम नहीं भेजी थी।

Exit mobile version