लखनऊ, 27 नवम्बर। सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहां सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल HSBC वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में प्रभावशाली जीत से अपने अभियान की शुरुआत करते हुए क्रमश: महिला व पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
मालविका, अनुपमा, किरण जॉर्ज व आयुष भी अंतिम 16 में
दूसरी सीड मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय महिला एकल और तीसरे वरीय किरण जॉर्ज व आठवीं सीड आयुष शेट्टी भी पुरुष एकल के अंतिम 16 में पहुंच गए। शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी के साथ श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम ने भी महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
सिंधु ने अनमोल खरब को दी शिकस्त
योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 2.10 लाख अमेरिकी डॉलर ईनामी राशि वाली चैम्पियनशिप के महिला एकल में ओलम्पिक रजत विजेता व शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने उभरती भारतीय स्टार अनमोल खरब के खिलाफ 21-17, 21-15 से जीत दर्ज की। सिंधु के सामने अब भारत की ही इरा शर्मा की चुनौती होगी। वहीं 2022 की उपविजेता मालविका बंसोड ने पोलैंड की विक्टोरिया को 21-16, 21-7 से हराया।
लक्ष्य ने मलेशियाई क्वालीफायर को हराया
उधर पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को आसानी से सीधे गेमों में 21-12, 21-12 से हराया। पहले दौर के अन्य मुकाबलों में आयुष शेट्टी ने भारत के ही रघु मारीस्वामी को 21-18, 15-21, 21-16, किरन जॉर्ज ने अलप मिश्रा को 21-12, 23-21, मलेशिया के जस्टिन होह ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-18, 17-21, 21-17 और आयरलैंड के छठीं वरीय नहत गुयेन ने भारत के चिराग सेन को 21-14, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
पुरुष युगल के पहले दौर में भारत के इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार ने थाईलैंड के नेओदांग व सोनगोपन से मा को 21-17, 22-24, 21-18 और भारत के प्रकाश राज व गौस शेख ने भारत के ही आयुष मखीजा व सुजोय तंबोली को 25-23, 21-16 से हराया।
महिला युगल में पिछले संस्करण की उपविजेता अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत की इशु मलिक व तनु मलिक को 21-12, 21-10 से हराया। प्रिया कोन्जेंगबम के साथ उतरीं उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा ने भारत की वैष्णवी खेडेकर व अलीशा खान को 21-14, 21-12 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मिश्रित युगल में भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वी. की जोड़ी ने भारत के गणेश विठ्ठल जी व शिवानी संतोष सिंह को 21-18, 19-21, 21-15 से हराया।