Site icon Revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : शीर्षस्थ दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में, मुंबई इंडियंस व यूपी वॉरियर्स के बीच होगा एलिमिनेटर

Social Share

मुंबई, 21 मार्च। दिल्ली कैपिटल्स ने टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीए) 2023 में प्रारंभिक लीग के अंतिम दिन श्रेष्ठ प्रदर्शन के बीच यूपी वॉरियर्स को 13 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में शीर्षस्थ रहकर सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया।

इसके पूर्व दिन में खेले गए एक अन्य मैच में मुंबई इंडियंस ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर आठ मैचों में 12 अंक बटोरे थे। लेकिन यूपी वॉरियर्स पर जीत के बाद दिल्ली ने नेट रन रेट में मुंबई को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया।

सोमवार को ही प्लेऑफ का टिकट पा चुके यूपी वॉरियर्स (आठ मैचों में आठ अंक) को अंक तालिका में तीसरा स्थान मिला। अब 24 मार्च को यूपी वॉरियर्स व मुंबई इंडियंस की एलिमिनेटर में टक्कर होगी और उस मैच की विजेता 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल खेलेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की जीत में एलिस कैप्सी का बहुमुखी प्रदर्शन

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए लीग चरण के अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य यूपी वॉरियर्स की टीम ताहिला मैक्ग्रा (58 रन, 32 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व कप्तान एलिसा हीली (36 रन, 34 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की कोशिशों के बावजूद एलिस कैप्सी (3-26) और राधा यादव (2-28) के सामने छह विकेट पर 138 रनों तक पहुंच सकी।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच का स्कोर कार्ड

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने मैरिजेन कैप (नाबाद 34 रन, 31 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदान से 17.5 ओवरों में पांच विकेट पर 142 रन बनाकर फाइनल का टिकट सुरक्षित किया। कप्तान मेग लैनिंग (39 रन, 23 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व शेफाली वर्मा (21 रन, 16 गेंद, चार चौके) ने 29 गेंदों पर तेज 56 रनों की साझेदारी की। फिर कैप और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एलिस कैप्सी (34 रन, 31 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने चौथे विकेट पर 60 रनों की भागीदारी से दल की जीत सुनिश्चित की।

मुंबई इंडियंस की जीत में एमेलिया केर चमकीं

उधर डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर एमेलिया केर के बहुमुखी प्रदर्शन (3-32 और नाबाद 31 रन, 27 गेंद, चार चौके) की मदद से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 21 गेंदों के रहते चार विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 125 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवरों में छह विकेट पर 129 रन बना लिए।

आरसीबी की पारी में एमेलिया, नैट साइवर-ब्रंट (2-24)व इजी वांग (2-26) के सामने सिर्फ कप्तान स्मृति मंधाना (24 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), सोफी डिवाइन (29 रन, 38 गेंद, तीन चौके) व ऋचा घोष (29 रन, 13 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ही तनिक दम दिखा सकीं।

मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मैच का स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में हेली मैथ्यूज (24 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व यस्तिका भाटिया (30 रन, 26 गेंद, छह चौके) ने 36 गेंदों पर 53 रनों की तेज भागीदारी की। इसके बाद हालांकि 20 रनों के भीतर चार विकेट गिर गए। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एमेलिया केर ने पूजा वस्त्राकर (19 रन, 18 गेंद, दो चौके) के साथ 37 रनों की साझेदारी से टीम की जीत तय की।