मुंबई, 21 मार्च। दिल्ली कैपिटल्स ने टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीए) 2023 में प्रारंभिक लीग के अंतिम दिन श्रेष्ठ प्रदर्शन के बीच यूपी वॉरियर्स को 13 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में शीर्षस्थ रहकर सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया।
𝐈𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥!@DelhiCapitals win their final league stage game by 5️⃣ wickets & 13 balls to spare to mark their entry to the #TATAWPL FINAL 🙌🏻🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/r4rFmhENd7#TATAWPL | #UPWvDC pic.twitter.com/4BwnCeSnbO
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
इसके पूर्व दिन में खेले गए एक अन्य मैच में मुंबई इंडियंस ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर आठ मैचों में 12 अंक बटोरे थे। लेकिन यूपी वॉरियर्स पर जीत के बाद दिल्ली ने नेट रन रेट में मुंबई को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया।
🥁 𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 𝗳𝗶𝗻𝗮𝗹𝗶𝘀𝘁𝘀 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗶𝗻𝗮𝘂𝗴𝘂𝗿𝗮𝗹 𝗲𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗼𝗳 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 👏👏
👉 @DelhiCapitals 👈
Congratulations! 🥳 pic.twitter.com/kupX7PI4nf
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
सोमवार को ही प्लेऑफ का टिकट पा चुके यूपी वॉरियर्स (आठ मैचों में आठ अंक) को अंक तालिका में तीसरा स्थान मिला। अब 24 मार्च को यूपी वॉरियर्स व मुंबई इंडियंस की एलिमिनेटर में टक्कर होगी और उस मैच की विजेता 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल खेलेगी।
𝘼𝙣 𝙚𝙣𝙤𝙧𝙢𝙤𝙪𝙨 𝙘𝙡𝙖𝙨𝙝 𝙖𝙬𝙖𝙞𝙩𝙨! 🔥🔥@mipaltan will face @UPWarriorz in the ELIMINATOR of the #TATAWPL 🙌
Who will join @DelhiCapitals in the Final 🤔 pic.twitter.com/3cnsHIFPVG
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
At the end of the league stage, here’s how the Points Table stands! 🙌@DelhiCapitals seal their position in the Final while @mipaltan and @UPWarriorz face each other in the eliminator of the #TATAWPL 👏 pic.twitter.com/ATEkKKkI78
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
दिल्ली कैपिटल्स की जीत में एलिस कैप्सी का बहुमुखी प्रदर्शन
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए लीग चरण के अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य यूपी वॉरियर्स की टीम ताहिला मैक्ग्रा (58 रन, 32 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व कप्तान एलिसा हीली (36 रन, 34 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की कोशिशों के बावजूद एलिस कैप्सी (3-26) और राधा यादव (2-28) के सामने छह विकेट पर 138 रनों तक पहुंच सकी।
.@AliceCapsey shined once again for @DelhiCapitals with her match-winning all-round performance and bagged the Player of the Match award 👏👏#DC progressed into the #TATAWPL final with a 5⃣-wicket win 🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/r4rFmhENd7#TATAWPL | #UPWvDC pic.twitter.com/DjnprpGSDE
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच का स्कोर कार्ड
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने मैरिजेन कैप (नाबाद 34 रन, 31 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदान से 17.5 ओवरों में पांच विकेट पर 142 रन बनाकर फाइनल का टिकट सुरक्षित किया। कप्तान मेग लैनिंग (39 रन, 23 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व शेफाली वर्मा (21 रन, 16 गेंद, चार चौके) ने 29 गेंदों पर तेज 56 रनों की साझेदारी की। फिर कैप और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एलिस कैप्सी (34 रन, 31 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने चौथे विकेट पर 60 रनों की भागीदारी से दल की जीत सुनिश्चित की।
From the first match of today's double header, Amelia Kerr's all-round performance helped @mipaltan win their final match of the league stage 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/BQoiFCRPhD#TATAWPL | #RCBvMI pic.twitter.com/Rt0aR3OUF5
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
मुंबई इंडियंस की जीत में एमेलिया केर चमकीं
उधर डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर एमेलिया केर के बहुमुखी प्रदर्शन (3-32 और नाबाद 31 रन, 27 गेंद, चार चौके) की मदद से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 21 गेंदों के रहते चार विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 125 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवरों में छह विकेट पर 129 रन बना लिए।
Amelia Kerr finishes the job for @mipaltan as they seal a 4️⃣-wicket win over #RCB in their final game of the league stage 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/BQoiFCRPhD#TATAWPL | #RCBvMI pic.twitter.com/ZpYP4JyTjU
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
आरसीबी की पारी में एमेलिया, नैट साइवर-ब्रंट (2-24)व इजी वांग (2-26) के सामने सिर्फ कप्तान स्मृति मंधाना (24 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), सोफी डिवाइन (29 रन, 38 गेंद, तीन चौके) व ऋचा घोष (29 रन, 13 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ही तनिक दम दिखा सकीं।
मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मैच का स्कोर कार्ड
जवाबी काररवाई में हेली मैथ्यूज (24 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व यस्तिका भाटिया (30 रन, 26 गेंद, छह चौके) ने 36 गेंदों पर 53 रनों की तेज भागीदारी की। इसके बाद हालांकि 20 रनों के भीतर चार विकेट गिर गए। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एमेलिया केर ने पूजा वस्त्राकर (19 रन, 18 गेंद, दो चौके) के साथ 37 रनों की साझेदारी से टीम की जीत तय की।