मुंबई, 14 नवम्बर। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने नक्सलियों के शीर्ष कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े के भी गढ़चिरौली एनकाउंट में मारे जाने की पुष्टि की है, जिसपर 50 लाख रुपये का ईनाम था।
भीमा कोरेगांव हुई हिंसा का आरोपित भी था तेलतुम्बड़े
दिलीप वालसे ने रविवार को पूर्वाह्न मीडिया से बातचीत में कहा कि शनिवार को ग्यारापट्टी (गढ़चिरौली) के जंगलों में सर्च अभियान के दौरान महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में जो 26 नक्सली ढेर किए गए थे, उनमें तेलतुम्बड़े भी शामिल था। एनआईए ने उसे भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में भी आरोपित बनाया था और उसे
तेलतुम्बड़े के साथ 4 और ईनामी नक्सली भी ढेर
उन्होंने बताया कि मिलिंद तेलतुम्बड़े के साथ चार टॉप नक्सली भी मारे गए हैं। इनमें महेश शिवाजी रावजी गोटा पर 16 लाख रुपये का ईनाम, भगतसिंह/प्रदीप/तिलक मंकुर जेड पर छह लाख रुपये, लोकेश मंगू पोडियम पर 20 लाख रुपये और सन्नु कोवाची पर आठ लाख रुपये का ईनाम था। इनके पास पांच एके-47 समेत कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन्होंने मिलिंद तेलतुम्बड़े के शव की भी शिनाख्त की है।
मारे गए नक्सलियों में 20 पुरुष और 6 महिलाएं
गृह मंत्री पाटिल बताया ने बताया कि अब तक 26 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें 20 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। जितने भी शव बरामद हुए हैं, उनमें से कुछ की पहचान हो चुकी है, कुछ की पहचान की जानी बाकी है।
पाटिल ने बताया कि तेलतुम्बड़े के कई नाम थे। वह दीपक, प्रवीण, अरुण और सुधीर के नाम से भी जाना जाता था। उसकी पहचान एक खूंखार और कुख्यात नक्सली के तौर पर थी। उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं हैं, जिन्हें नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंसाग्रस्त अमरावती की स्थिति नियंत्रण में
त्रिपुरा की घटना को लेकर अमरावती की हालिया हिंसा पर दिलीप पाटिल ने कहा कि वहां स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा में कोई हताहत नहीं हुआ है। गौरतलब है कि शनिवार को अमरावती मे कर्फ्यू लगा दिया गया था।
रजा अकादमी के खिलाफ काररवाई के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आज नहीं बता सकता, लेकिन हम इसकी जांच करेंगे। रजा अकादमी हो या कोई अन्य संगठन, रैली के पीछे उनके मकसद की जांच की जाएगी। हम निश्चित रूप से इसकी जांच करेंगे। हम उन रैलियों की जांच करेंगे, जो महाराष्ट्र में त्रिपुरा में हुई घटनाओं को लेकर निकाली गई थीं या नहीं हो सकती हैं, हम नुकसान का भी आकलन करेंगे। रिपोर्ट आने के बाद मैं आपको और बताऊंगा।’