Site icon hindi.revoi.in

शीर्ष बैंकों ने कहा – देश में बिना किसी परेशानी के सामान्य चल रहीं एटीएम और डिजिटल सेवाएं

Social Share

नई दिल्ली, 9 मई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित भारत के शीर्ष बैंकों ने कहा है कि उनके एटीएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से काम कर रही हैं और सभी ऑपरेशन सामान्य हैं। दरअसल, बैंकों की ओर से यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चल रही उन फर्जी खबरों के जवाब में की गई है, जिनमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आने वाले दिनों में एटीएम बंद होने की आशंका है।

उपभोक्ता असत्यापित जानकारी पर भरोसा न करें – SBI

भारतीय स्टेट बैंक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं और जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हैं।” इसके साथ ही भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि वे असत्यापित जानकारी पर भरोसा न करें।

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने भी कहा, “हमारी सभी डिजिटल सेवाएं भी सुचारु रूप से चल रही हैं, जिससे आप घर बैठे ही आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।” केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी इसी तरह के पोस्ट किए हैं।

वहीं वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकों और वित्तीय संस्थानों की साइबर सुरक्षा तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगी।

Exit mobile version