टोक्यो, 29 अगस्त। टोक्यो पैरालंपिक खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय पैडलर भाविना पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालंपिक कमेटी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
ओलंपिक की पहली ही भागीदारी में दिखा दिया कमाल
गुजरात के अहमदाबाद की निवासी 34 वर्षीया भाविनाबेन को रविवार की सुबह टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में दुनिया की नंबर एक चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फिलहाल अपने पहले ही ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत के रूप में भारत को पदक दिलाने वाली वह पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।
‘यह पदक उन लोगों को समर्पित, जिन्होंने मेरा समर्थन किया’
भाविनाबेन ने पदक जीतने के बाद कहा, ‘मैं यह पदक उन लोगों को समर्पित करती हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया, पीसीआई (भारतीय पैरालंपिक समिति), साई, टॉप्स, ब्लाइंड पीपल एसोसिएशन और मेरे सभी मित्र और परिवार। यह पदक मेरे कोच को भी समर्पित है, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझे कड़ी ट्रेनिंग दी, जिससे कि मैं इस जगह पर पहुंच सकी। मेरे फिजियो, डाइटीशियन और खेल मनोवैज्ञानिक को भी विशेष धन्यवाद।’
व्हीलचेयर पर बैठकर खेलने वालीं भाविना ने अब तक के अपने सफर और कड़े अभ्यास कार्यक्रम के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि लोग कड़े परिश्रम से ही हमेशा अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
पैरालंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला
गौरतलब है कि मौजूदा पैरालंपिक में भारत का यह पहला पदक है जबकि भाविनाबेन पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) की मौजूदा अध्यक्ष दीपा मलिक पांच वर्ष पहले रियो में गोला फेंक में रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थी।
दीपा मलिक ने भाविना को दी बधाई
Our Silver Smiles And here's the SILVER… Passing on the baton to a woman athlete on a wheelchair #BhavinaPatel !! Exceptionally proud moment! India wins its first medal at #Tokyo2020 #Paralympics , proudly presenting our #silvergirl pic.twitter.com/iAbNQIQyXJ
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) August 29, 2021
दीपा मलिक ने इस सफलता पर भाविना पटेल को बधाई दी। और ट्वीट मं कहा, ‘यह गौरव प्रदान करने वाले असाधारण क्षण है। भारत ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में अपना पहला पदक जीता और हमारा सिल्वर गर्ल को प्रस्तुत किया।’
सचिन तेंदुलकर बोले – यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि
What a wonderful news for all of 🇮🇳 on #NationalSportsDay. Congratulations on the silver medal @BhavinaPatel6. This is a historic achievement!
Every medal we win will inspire millions into the sport, & sow the seeds for more medals in future. Good start for us at #Paralympics . pic.twitter.com/4f0pz0hKuc
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट के जरिए भाविना को बधाई दी। उन्होंने कहा,‘ राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी के लिए कितनी अच्छी खबर है। भाविना को रजत पदक की बधाई। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है! हम जो भी पदक जीतते हैं, वह लाखों लोगों को खेल के लिए प्रेरित करेगा और भविष्य में और अधिक पदकों के लिए उम्मीदें जगाएगा। हमारे लिए अच्छी शुरुआत।’