Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : यामागुची को हरा सिंधु सेमीफाइनल में, धनुर्धर दीपिका की उम्मीदें ध्वस्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

टोक्यो, 30 जुलाई। भारत की शीर्षस्थ शटलर पुसारला वेंकट सिंधु ने यहां मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही भारत के पदक की आस बढ़ गई है। लेकिन विश्व नंबर एक महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं, जब वह महिला व्यक्तिगत वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

भारतीय शटलर ने 56 मिनट के संघर्ष में मैदान मारा

रियो 2016 की रजत पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधु ने कोर्ट नंबर एक पर 56 मिनट तक खिंचे रोमांचक संघर्ष में मेजबान उम्मीद अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से शिकस्त दी और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। सिंधु की फाइनल में प्रवेश के लिए अब दूसरी सीड चीनी ताइपे की जू-यिंग ताइ अथवा पांचवीं सीड थाई खिलाड़ी रत्चानोक इंतानोन से मुलाकात होगी।

छठी सीड सिंधु ने 23 मिनट में निर्णीत पहले गेम में यामागुची को कोई मौका नहीं दिया, लेकिन दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। चौथी सीड यामागुची मध्यांतर के वक्त 6-11 से पीछे चल रही थीं। लेकिन उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए 18-16 की बढ़त बना ली। फिलहाल सिंधु ने धैर्य नहीं खोया और 20-20 की बराबरी के बाद 33 मिनट में गेम और इसके साथ ही मैच भी जीत लिया।

तीरंदाजी कोरियाई तीरंदाज से हारीं दीपिका

उधर युमेनोशिमा फाइनल फील्ड में पदक की प्रबल दावेदार विश्व नंबर एक भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का सपना लगातार तीसरी बार ध्वस्त हो गया, जब वह महिला व्यक्तिगत वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त अन सान से हार गईं। दीपका ने चार बार 7 का स्कोर किया, जबकि रैंकिंग दौर में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रहीं अन ने छह मिनट के भीतर 6-0 से जीत दर्ज कर ली।

दीपिका 2016 के रियो ओलंपिक में प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं, जबकि लंदन ओलंपिक में भी नंबर वन तीरंदाज के रूप में उतरने के बावजूद वह पहले दौर से बाहर हो गई थीं। दीपिका और अन सान का सामना इसी जगह टोक्यो 2020 टेस्ट टूर्नामेंट में भी 2019 में हुआ था और तब भी भारतीय खिलाड़ी को पराजय का सामना करना पड़ा था।

दीपिका ने 1/8 एलिमिनेशन में रूसी धनुर्धर को मात दी थी

इससे पहले सुबह दीपिका ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट ऑफ में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। पांच सेटों के बाद स्कोर 5-5 से बराबरी पर था। दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटऑफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया।

एक तीर के शूटऑफ में शुरुआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने 10 स्कोर करके मुकाबला 6-5 से जीता। दीपिका की 2017 की विश्व चैम्पियन के खिलाफ तीन मैचों में यह पहली जीत थी। फिलहाल दोपहर में अन सान के सामने दीपिका के तीर नहीं टिक सके।

अब अतनु दास के रूप में बची है भारतीय चुनौती

अब तीरंदाजी में भारतीय चुनौती दीपिका के पति अतनु दास के रूप में बची है, जो दो बार के ओलंपिक चैम्पियन ओह जिन हयेक को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वह शनिवार को जापान के ताकाहारू फुरूकावा से खेलेंगे, जो 2012 ओलंपिक के रजत पदक विजेता और यहां टीम कांस्य विजेता हैं।

Exit mobile version