टोक्यो, 24 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों में महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने जहां पहले ही दिन भारत का रजत पदक से खाता खोला वहीं पुरुष हॉकी टीम के बाद पुरुष एकल टेनिस में सुमित नागल ने भी जीत के साथ शुरुआत की और दूसरे दौर मे प्रवेश कर लिया।
पेस के बाद दूसरे दौर में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय
23 वर्षीय हरियाणावी खिलाड़ी सुमित ने एरिआक टेनिस पार्क के कोर्ट नंबर 10 पर दो घंटे 34 मिनट तक खिंचे पहले दौर के मुकाबले में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4,6-7(6), 6-4 से मात दी। सुमित ओलंपिक टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश करने वाले 1996 के बाद पहले भारतीय हैं। उस वर्ष अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीता था।
सुमित की अब दूसरी सीड रूसी दिग्गज डेनिल मेडवेडेव से मुलाकात होगी।
सुमित ने पहला सेट एक सर्विस ब्रेक से 42 मिनट में जीता। टाईब्रेकर में निर्णीत 71 मिनट तक खिंचे दूसरे सेट में कड़ा संघर्ष देखने को मिला और दोनों खिलाड़ियों की दो-दो बार सर्विस टूटी। लेकिन तीसरा सेट व मैच जीतने के लिए सुमित को फिर एक सर्विस ब्रेक की जरूरत पड़ी। भारतीय खिलाड़ी ने इस्तोमिन के 106 के मुकाबले मैच में 111 अंक जीते। वैसे इस्तोमिन ने नागल के 5 के मुकाबले 14 ब्रेक अंक अर्जित किए, लेकिन उनमें वह सिर्फ दो भुना सके।