टोक्यो, 22 जुलाई। कोरोना महामारी के साए में शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत का सिर्फ 28 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इनमें 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी शामिल होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मार्च पास्ट में शामिल होंगे 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी
नरिंदर बत्रा के अनुसार उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट के दौरान भारतीय दल में हॉकी से एक, मुक्केबाजी से आठ, टेबल टेनिस व नौकायन से चार-चार, रोविंग से दो, जिमनास्टिक, तैराकी व तलवारबाजी से एक-एक खिलाड़ी होगा जबकि छह अधिकारियों को इस सूची में शामिल किया गया है।
मनप्रीत और मैरी कॉम होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक
वैसे तो भारत की पुरुष व महिला हॉकी टीमें उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगीं। लेकिन पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक हैं, लिहाजा वह इसमें हिस्सा लेंगे। महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भी ध्वजवाहक हैं और वह भी इस समारोह में हिस्सा लेंगी।
मार्च पास्ट की प्रतिभागी टीमों में भारत का 21वां नंबर
भारतीय खेलों के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब किसी ओलंपिक में देश के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे। उद्घाटन समारोह का मार्च पास्ट जापानी वर्णमाला के अनुसार होगा और इस लिहाज से भारत का नम्बर 21वां होगा।
उद्घाटन समारोह में तीरंदाजी, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, टेनिस, हॉकी (महिला एवं पुरुष) तथा शूटिंग से जुड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। आईओए के मुताबिक चूंकि इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के मैच 23 या 24 जुलाई को हैं, लिहाजा इसके लिए उन्हें तैयारी करनी होगी और इसी वजह से उन्हें उद्घाटन समारोह से अलग रखा गया।
228 सदस्यीय भारतीय दल में 125 से ज्यादा खिलाड़ी
ओलंपिक खेलों से जुड़े एक भारतीय अधिकारी ने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति पैदा करना नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ियों के संक्रमित होने का डर हो। इसी वजह से उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और अधिकारियों की सख्या 50 से कम रखने का फैसला किया गया है।’ ज्ञातव्य है कि 228 सदस्यीय भारतीय दल में 125 से ज्यादा खिलाड़ी हैं और शेष अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ व वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम कुमार वर्मा ने बुधवार को कहा था, ‘हर देश के छह अधिकारियों को समारोह में भाग लेने की अनुमति दी गई है, लेकिन खिलाड़ियों की संख्या पर रोक नहीं है। हमने हालांकि खिलाड़ियों को सलाह दी है कि जिनकी अगले दिन स्पर्धा है, वे समारोह से दूर रहें।’