Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार, जर्मनी 2-0 से विजयी

Social Share

टोक्यो, 27 जुलाई। जापानी राजधानी में चल रहे 32वें ओलंपिक खेलों में सोमवार का दिन महिला हॉकी में भारतीय टीम की पराजय के साथ समाप्त हुआ। रानी की अगुआई में उतरी टीम ने ओआई हॉकी स्टेडियम की साउथ पिच पर दूधिया रोशनी के बीच अपने भरसक संघर्ष किया, लेकिन जर्मनी के हाथों उसे 0-2 से पराजय झेलनी पड़ी।

भारतीयों ने मैच के दौरान एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी गंवाया

मैच के दौरान एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी गंवाने वालीं भारतीय महिलाओं की यह लगातार दूसरी पराजय है। पूल ए के अपने पहले मैच में उन्हें शक्तिशाली नीदरलैंड के हाथों भी 1-5 से मात खानी पड़ी थी। जर्मनी के लिए कप्तान निक लोरेंज ने 12वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर से पहला गोल किया जबकि कैटरिना एन श्रूडर ने मध्यांतर बाद 35वें मिनट में दूसरा गोल किया।

भारत ने हालांकि मजबूत डिफेंस के साथ शुरुआत की और शुरुआती 10 मिनट तक अपना दुर्ग सुरक्षित कर रखा था।  तभी लोरेंज ने जर्मनी का पहला गोल किया। जर्मन टीम दूसरे क्वार्टर में सिर्फ एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर सकी।

तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन कप्तान रानी रामपाल को जर्मन डिफेंस ने रोक लिया। हालांकि रानी ने पेनाल्टी स्ट्रोक की मांग की। उनकी यह मांग स्वीकार कर ली गई। लेकिन गुरजीत कौर यह पेनाल्टी स्ट्रोक भुनाने में असफल रहीं। इसके तीन मिनट बाद श्रूडर ने जर्मनी का दूसरा गोल कर दिया। चौथे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हो सका।

टेबल टेनिस छोड़ अन्य खेलों में भी निराशा

पदक स्पर्धाओं के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों को टेबल टेनिस को, जहां अचंता शरथ कमल पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंचे, छोड़ अन्य खेलों में भी निराशा हाथ लगी। मुक्केबाजी के मिडिल वेट (69 से 75 किलो) वर्ग में आशीष कुमार पहले राउंड में चीन के एर्बिक टुहेटा के हाथों 0-5 से हार गए तो निशानेबाजी के स्कीट क्वालिफिकेशन में मेराज खान और अंगद बाजवा को पराजय का सामना करना पड़ा।

तैराकी में साजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए जबकि पाल नौकायन में विष्णु सरवनन तीसरी रेस में 24वें स्थान पर रहे। वह  ओवरऑल 34 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे।

तलवारबाजी में भवानी देवी का सफर राउंड 32 के मुकाबले में हारने के बाद खत्म हो गया। तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों हार मिली। बैडमिंटन में साई प्रणीत पुरुष एकल के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। वह अपना पहला मैच इजरायल के मिशा जिल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए।

Exit mobile version