Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : चक्का प्रक्षेपक कमलप्रीत फाइनल में, महिला हॉकी टीम की उम्मीदें कायम

Social Share

टोक्यो, 31 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों के नौवें दिन शनिवार को प्रातःकालीन सत्र भारतीय दल के मिश्रित अनुभूतियों वाला रहा। इस क्रम में एथलेटिक्स मुकाबलों की महिला चक्का प्रक्षेप (डिस्कस थ्रो) स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने फाइनल में जगह बना ली, लेकिन उनकी सहयोगी सीमा पूनिया क्वालीफाइंग दौर से बाहर हो गईं। उधर महिला हॉकी टीम ने फिसड्डी दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की अपनी उम्मीदें कायम रखीं। हालांकि तीरंदाज अतनु दास और मुक्केबाज अमित पंघल अपने मुकाबले हारकर खेलों से बाहर हो गए।

कमलप्रीत ने हासिल किया 64 मीटर का अर्हता स्तर

ओलंपिक स्टेडियम में जारी एथलेटिक्स मुकाबलों के दूसरे दिन कमलप्रीत ने अपने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो किया, जो क्वालिफिकेशन मार्क भी था। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले की रहने वालीं कमलप्रीत ने ग्रुप बी के अर्हता राउंड में 16 एथलीटों के बीच दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहने वालीं अमेरिका की वालारी आलमैन (66.42 मीटर) के अलावा सिर्फ कमलप्रीत ही रहीं, जिन्होंने 64 मीटर या उससे ज्यादा दूर तक थ्रो किया।

दूसरी प्रक्षेपक सीमा पूनिया 16वें स्थान पर पिछड़ गईं

दूसरी भारतीय डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया 60.57 मीटर के थ्रो के साथ ग्रुप ए में 15 एथलीटों के बीच छठे स्थान पर रहीं। दोनों पूलों में 31 खिलाड़ियों में से 64 मीटर का मार्क पार करने वालीं या शीर्ष 12 प्रक्षेपकों को फाइनल में जगह मिलनी थी और ओवरआल में सीमा 16वें स्थान पर पिछड़ गईं। इस स्पर्धा का फाइनल दो अगस्त को होगा।

महिला हॉकी : दक्षिण अफ्रीका पर 4-3 से जीत में वंदना के तीन गोल

उधर ओआई स्टेडियम की साउथ पिच पर रानी रामपाल की अगुआई उतरी महिला हॉकी टीम ने पूल ए के अपने अंतिम मैच में वंदना कटारिया के तीन गोलों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की अपनी हल्की उम्मीदें कायम रखीं।

इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार बराबरी की लेकिन वंदना ने 49वें मिनट में अपना तीसरा और दल का चौथा गोल कर जीत सुनिश्चित की। उन्होंने चौथे मिनट में टीम का खाता खोलने के अलावा 17वें मिनट में भी गोलक किया। टीम का तीसरा गोल नेहा गोयल ने 32वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर किया।

भारतीयों को मैच के दौरान कुल 10 शॉर्ट कॉर्नर मिले, लेकिन उनमें सिर्फ तीन का फायदा उठाया जा सका। कमजोर रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए टेरिन क्रिस्टी ग्लास्बी (15वां मिनट), कप्तान एरिन हंटर (30वां मिनट) और मारिएन मारियास (39वां मिनट) ने गोल किए।

ग्रेट ब्रिटेन-आयरलैंड मैच के परिणाम पर टिकी आस

फिलहाल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए भारत को अब आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले जाने वाले पूल के आखिरी मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। आयरलैंड की टीम ब्रिटेन से हार जाए या ड्रॉ खेले, तभी भारत को अंतिम आठ में जगह मिलेगी।

पूल में नीदरलैंड (चार मैच में 12 अंक) व जर्मनी (चार मैच में 12 अंक) पहले दो स्थानों पर हैं। ग्रेट ब्रिटेन (चार मैच में छह अंक) तीसरे स्थान पर है जबकि चौथे स्थान पर काबिज भारत ने सभी पांच मैच खेलकर दो जीत व तीन पराजय के साथ छह अंक अर्जित किए। आयरलैंड के चार मैचों में तीन अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम को पांचों मैच गंवाने पड़े।

Exit mobile version