Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : मुक्केबाज पूजा रानी और धनुर्धर दीपिका ने भी जगायीं पदक की उम्मीदें, प्रणीत व जाधव हारे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

टोक्यो, 28 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों में बुधवार को भारत की दो अन्य महिला खिलाड़ियों ने पदक की उम्मीदें जगा दीं, जब मुक्केबाज पूजा रानी और धनुर्धर दीपिका रानी ने संबंधित स्पर्धाओं के क्वार्टरफाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया। लेकिन शटलर बी. साई प्रणीत और तीरंदाज प्रवीण जाधव को मायूसी हाथ लगी और दोनों हार कर बाहर हो गए।

लवलीना के बाद अब पूजा पदक की होड़ में

वैश्विक खेलों के महाकुंभ में अब तक भारतीय महिला मुक्केबाजों ने सर्वाधिक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि लवलीना बोरगोहोन के बाद अब पूजा रानी ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के साथ खुद को पदक की होड़ में शामिल कर लिया है।

पूजा ने कोकुजिकन एरेना में मिडिलवेट (69-75 किलोग्राम) वर्ग में अल्जीरियाई स्पर्धी इचराक चैब को अंकों के आधार पर 5-0 से धराशायी किया। पांचों जजों ने पूजा के पक्ष में क्रमशः 30-26, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से फैसला दिया।

भारत की नौ सदस्यीय मुक्केबाजी टीम में चार महिलाएं हैं। लवलीना और पूजा के अलावा एम.सी.मैरीकॉम भी पूर्व क्वार्टर फाइनल का टिकट पा चुकी हैं। पदक दौड़ में शामिल होने के लिए उन्हें गुरुवार को चीनी ताइपे की निएन चिन चेन के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। दल की चौथी मुक्केबाज सिमरनजीत सुपर हैवीवेट (91 किलो से ऊपर) वर्ग में जोर आजमाएंगी।

तीरंदाजी दीपिका ने अमेरिकी तीरंदाज को शिकस्त दी

उधर युमेनोशिमा फाइनल फील्ड में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने इन खेलों में पहली बार जलवा दिखाया और लगातार दो मैच जीतकर अंतिम आठ का सफर तय किया। दीपिका ने महिला व्यक्तिगत वर्ग के पहले दौर में भूटान की कर्मा को 6-0 से शिकस्त देने के बाद अंतिम 16 के दौर में अमेरिकी जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 अंकों से मात दी। उतार चढ़ाव से भरपूर मुकाबले में पहला सेट गंवाने वाली दीपिका ने 25-26, 28-25, 27-25, 24-25, 26-25 से जीत हासिल की।

तरुणदीप के बाद जाधव भी अंतिम 16 में हारे

लेकिन पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में तरुणदीप रॉय की भांति प्रवीण जाधव भी दुर्भाग्यशाली रहे और राउंड ऑफ 32 का मुकाबला जीतने के बाद अंतिम 16 में मात खा गए। पहले दौर में रूसी गैल्सन बाजरझापोव को 6-0 अंकों (29-27, 28-27, 28-24) से हराने के बाद प्रवीण दुनिया के नंबर एक तीरंदाज अमेरिकी ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 अंकों (27-28, 26-27, 23-26) से हार गए।

बैडमिंटन लगातार दूसरी हार से प्रणीत की चुनौती खत्म

पदक स्पर्धाओं के पांचवें दिन भारत की अंतिम स्पर्धा पुरुष एकल बैडमिंटन थी, जिसके ग्रुप डी में बी. साई प्रणीत को दूसरी पराजय झेलनी पड़ी। मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा के कोर्ट नंबर पर नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से प्रणीत सिर्फ 39 मिनट में 14-21, 14-21 से हार गए।

प्रणीत पहले लीग मैच में इसरायली मिसा जिल्बरमान से भी सीधे सेटों में हारे थे। वह तीन खिलाड़ियों के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हुए। इसके पूर्व दिन में पदक की प्रबल दावेदार पीवी सिंधु ने लगातार दूसरी जीत से महिला एकल के अपने ग्रुप चरण में शीर्षस्थ रहते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई थी।

Exit mobile version