Site icon hindi.revoi.in

सरदार पटेल की 150वीं जयंती आज : पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भव्य आयोजन

Social Share

अहमदाबाद, 31 अक्टूबर। आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है। इस मौके पर देशभर में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया में मौजूद हैं जहां उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। पीएम मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति पर पहुंचे और फूल चढ़ाकर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर देश की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पटेल के महान योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की एकता के निर्माता तथा सुशासन एवं सार्वजनिक सेवा के प्रतीक के रूप में उनकी भूमिका को रेखांकित किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक मार्मिक संदेश में, श्री मोदी ने कहा, “भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वह भारत के एकीकरण की प्रेरक शक्ति थे और उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों में हमारे देश के भाग्य को आकार दिया। एकता, अखंडता, सुशासन एवं जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम एकजुट, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को कायम रखने के अपने सामूहिक संकल्प की पुष्टि करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विविध रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विरासत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे स्मारकों के माध्यम से अमर है जो उनकी दूरदर्शिता एवं समर्पण का प्रमाण है। सरदार पटेल के स्मरणोत्सव के एक भाग के रूप में, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए जो एक राष्ट्रीय आयोजन है जो सरदार पटेल के एकता एवं शक्ति के आदर्शों की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। यह अवसर भारत के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर श्री पटेल के स्थायी प्रभाव की याद दिलाता है।

Exit mobile version