Site icon hindi.revoi.in

पिता सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने के बहाने आज दोनों बहनें दिखाएंगी अपनी ताकत

Social Share

लखनऊ, 2 जुलाई। स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती के बहाने उनकी दो पुत्रियां आज रविवार को अपना राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करेंगी। इनमें एक अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत कई अन्य प्रदेश व अन्य राज्यों के दिग्गजों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुलाकर अपनी ताकत दिखाएंगी।

कुर्मी बिरादरी के सामने खुद को बड़ा नेता साबित करने की कवायद

वहीं अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने पहले तो अपना कार्यक्रम करने के लिए इंदिरागांधी प्रतिष्ठान मांगा, लेकिन एलडीए ने उन्हें प्रतिष्ठान देने से इनकार किया तो वह अब सपा मुख्यालय के लोहिया सभागार में अपने पिता की जयंती मनाएंगी। उनके इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे। दोनों ही बहनें कुर्मी बिरादरी के सामने खुद को बड़ा नेता साबित करने की कवायद में जुटी हैं।

गौरतलब है कि केन्द्र और यूपी में भाजपानीत एनडीए सरकार में अपना दल (एस) शामिल है। इसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैं जबकि उनकी मां कृष्णा पटेल ने अपना दल (कमेरावादी) की स्थापना कर रखी है। इस दल ने बीते विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन किया था। कृष्णा की दूसरी पुत्री पल्लवी पटेल सपा की विधायक हैं।

अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम अमित शाह व सीएम योगी सहित दिग्गजों का जमावड़ा

अनुप्रिया पटेल के इस कार्यक्रम में शाह व सीएम योगी के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, आईपीआई के अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान आएंगे।

उधर पल्लवी पटेल की पार्टी इंदिरागांधी प्रतिष्ठान न मिलने से नाराज होकर सड़क पर जयंती मनाने के लिए आमादा थी। बाद में उन्होंने कार्यक्रम विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा मुख्यालय के लोहिया सभागार में मनाने का फैसला किया।

Exit mobile version