Site icon hindi.revoi.in

इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: प्रधानमंत्री मोदी

Social Share

मुंबई, 24 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उद्योग जगत से देश में इस्पात उत्पादन बढ़ाने के लिए निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में लौह अयस्क खनन में ‘तेजी लाने’ का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस्पात उद्योग को एकजुट होकर ‘मजबूत, क्रांतिकारी और इस्पात जैसा मजबूत भारत’ बनाना होगा।

प्रधानमंत्री ने इंडिया स्टील 2025 कार्यक्रम को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए उद्योग जगत से वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने और आपूर्ति व्यवस्थाओं को सुरक्षित करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कच्चा माल उद्योग के लिए एक चुनौती है और देश अभी भी आयात पर निर्भर है।

उन्होंने कहा कि देश को कोयला आयात को कम करने के लिए कोयला गैसीकरण यानी कोयले से गैस बनाने और अपने भंडार के बेहतर उपयोग जैसे विकल्पों को भी तलाशना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उद्योग को भविष्य के लिए तैयार रहना होगा और नई प्रक्रियाओं, नये स्तर और नये पैमाने को अपनाना होगा।

Exit mobile version