Site icon hindi.revoi.in

कोलकाता नगर निकाय चुनाव : टीएमसी की एकतरफा जीत, 144 में से जीते 134 वार्ड, 3 सीटें पा सकी भाजपा

Social Share

कोलकाता, 21 दिसंबर। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की और 144 में से 134 वार्ड अपने नाम कर लिए। इस प्रकार टीएमसी ने कुल 92.36 फीसदी वोट शेयर के साथ लगातार तीसरी बार टीएमसी की सत्ता पर कब्जा किया।

वहीं राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी हार का सामना करना पड़ा और वह तीन सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। पिछली बार भाजपा पांच वार्डों में काबिज थी। कांग्रेस व वामदल पार्टियां दो-दो वार्डों पर सिमट गईं। तीन वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते।

निर्दलीय विजेताओं ने जताई टीएमसी में शामिल होने की इच्छा

इस बीच वार्ड संख्या 135 से विजेता निर्दलीय उम्मीदवार रुबीना नाज ने टीएमसी में शामिल होने की घोषणा की है। रुबीना एक स्थानीय टीएमसी नेता की पत्नी भी हैं। उनके अलावा दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने टीएमसी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।

ममता बोलीं – बंगाल और कोलकाता भारत के लोगों को दिखाएंगे रास्ता

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा और वाम दल का सूपड़ा साफ हो गया। इन दोनों के बीच कांग्रेस फंस गई है। यह राष्ट्रीय राजनीति पर भी प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि बंगाल और कोलकाता भारत के लोगों को रास्ता दिखाएंगे। बता दें कि टीएमसी आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के साथ और अन्य राज्यों में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।

दिलीप घोष का आरोप – बंगाल में चल रही है वन पार्टी डेमोक्रेसी

वहीं कोलकाता नगर निकाय चुनाव परिणाम पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी का सभी सीट जीतने और विपक्ष को शून्य करने का इरादा था। घोष ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन पार्टी डेमोक्रेसी चल रही है, वोटिंग में बाधा दी जा रही है। फर्जी वोटर पकड़े गए हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों ने विरोध किया तो पुलिस  ने उनके साथ मारपीट की।

Exit mobile version