Site icon hindi.revoi.in

टीएमसी सांसद सौगत रॉय का प्रहार – पीएम मोदी के अमेरिका जाने से रुपये की स्थिति में सुधार नहीं आएगा

Social Share

नई दिल्ली, 4 फरवरी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सौगत रॉय ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में मणिपुर की जातीय हिंसा, राज्यों को केंद्र की ओर से समान वितरण की मांग और प्रदूषण मुद्दे का कोई उल्लेख नहीं होने का आरोप लगाया। उन्होंने साथ ही केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा करने से इसमें सुधार नहीं होगा। रॉय लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले रहे थे।

सौगत रॉय ने महाकुम्भ में भगदड़ की घटना को ‘‘स्वतंत्र भारत की सबसे बुरी घटनाओं में से एक’’ करार देते हुए कहा कि सरकार को मृतकों की ‘सही संख्या’ जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में मणिपुर का जिक्र नहीं था, जहां एक साल से अधिक समय से जातीय संघर्ष की स्थिति है। राष्ट्रपति स्वयं आदिवासी हैं और मणिपुर में भी आदिवासी मारे गए, लेकिन उन्होंने न तो इस राज्य की बात की, न स्वयं वहां गईं और न ही प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने के लिए कहा।

तृणमूल कांग्रेस सदस्य ने कहा कि राज्यों की मांगों और केंद्र द्वारा सभी प्रदेशों को समान वितरण किए जाने की मांग का राष्ट्रपति के अभिभाषण में कोई उल्लेख नहीं आया। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य और गिर गया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के अमेरिका जाने से रुपये की स्थिति नहीं सुधरेगी।’’

रॉय ने सरकार से सवाल किया कि उसे वक्फ विधेयक पारित करने की इतनी जल्दी क्यों है। उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने और राजस्थान में धर्मांतरण रोधी कानून बनाए जाने का जिक्र करते हुए दावा किया, ‘‘सरकार देश में एकता का माहौल नहीं बना रही। मुस्लिम अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में देश में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में क्या प्रगति हुई है, सरकार को इसकी जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली समेत देश में प्रदूषण की विकराल स्थिति पर भी अभिभाषण में कुछ नहीं कहा गया। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले ओर मंदिरों को तोड़े जाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए रॉय ने कहा कि इन सबके बाद भी प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं।

Exit mobile version