Site icon hindi.revoi.in

TMC सांसद सौगत रॉय का दावा – ‘मुझे फोन पर मिली जान से मारने की धमकी’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 11 जुलाई। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है कि अगर पार्टी के गिरफ्तार नेता जयंत सिंह को जल्द ही रिहा नहीं किया गया, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाहा इलाके से आने वाले जयंत 30 जून को भीड़ द्वारा की गई हिंसा की घटना के मुख्य संदिग्ध हैं और पुलिस ने उन्हें पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।

अरियादाहा दमदम लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है, जहां से रॉय चार बार के सांसद हैं। रॉय ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि अगर मैंने जयंत सिंह की रिहाई सुनिश्चित नहीं कराई, तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर मैं अरियादाहा गया, तो मुझे मार दिया जाएगा। धमकी भरा फोन दो बार आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझसे गाली-गलौज भी की। मैंने बाद में बराकपुर पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और उनसे फोन करने वाले व्यक्ति का नंबर ‘ट्रैक’ करने का अनुरोध किया। मैंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।’’

जयंत को 30 जून को कॉलेज के एक छात्र और उसकी मां से मारपीट के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। लोगों के एक समूह के मां-बेटे की पिटाई करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने एक पुराने वीडियो के प्रसारित होने के बाद जयंत के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया।

इस वीडियो में अरियादाहा में लोगों का एक समूह एक लड़की से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था। घटना के संबंध में जयंत के एक करीबी साथी को भी मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी थी। जयंत को एक अन्य मामले में 2023 में भी गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे।

इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी से जयंत की नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा, ‘‘पहले हुई गिरफ्तारी के बाद वह गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहे। यह नजदीकी के बारे में नहीं है। अगर पार्टी को कोई शिकायत मिली होती, तो हम उसकी जांच करते।’’

Exit mobile version