Site icon hindi.revoi.in

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, Cash for Query मामले की जांच करेगी CBI

Social Share

नई दिल्ली, 8 नवम्बर। संसद में नकदी के बदले प्रश्न (Cash for Query) पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती प्रतीत हो रही हैं। वजह, भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी।

डॉ. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, ‘लोकपाल ने मेरी शिकायत पर, राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने की आरोपित सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आज सीबीआई जांच का आदेश दिया।’ हालांकि, लोकपाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर रिश्वत के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर, उपहारों के बदले, अडाणी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। इस मामले को लोकसभा की आचार समिति देख रही है।

 

हालांकि मोइत्रा ने किसी भी तरह का आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आरोप से इनकार किया है। इस घटनाक्रम की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए मोइत्रा ने कहा कि सीबीआई को पहले अडाणी समूह के कथित कोयला घोटाले की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।

Exit mobile version