Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल :  तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म

Social Share

कोलकाता, 26 अगस्त। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने गुरुवार की दोपहर महानगर के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। नुसरत जहां को बुधवार शाम पार्क स्ट्रीट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं और चिकित्सकों की देखरेख में हैं।

ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता बोले – मां और बच्चा स्वस्थ

नुसरत जहां के कथित ब्वॉयफ्रेंड एवं अभिनेता यश दासगुप्ता ने भी नुसरत के मां बनने की पुष्टि की। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि बच्चे के जन्म के वक्त यश भी अस्पताल में मौजूद थे। यश ने कहा कि दोनों ठीक हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग नुसरत के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, उनके लिए मां और बच्चा स्वस्थ हैं।

 

अलग रह रहे पति निखिल ने बच्चे व मां को दीं शुभकामनाएं

दूसरी तरफ नुसरत जहां से अलग रह रहे उनके पति निखिल जैन ने कहा, ‘हम दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं बच्चे और मां को शुभकामनाएं देता हूं। मैं दुआ करता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो।’

इसके पूर्व अभिनेत्री नुसरत ने सुबह इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा था – ‘डर से ज्यादा विश्वास।’ इसके साथ उन्होंने पॉजिटिविटी और मॉर्निंग वाइब्स हैशटैग लिखे थे। उन्होंने जून में अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें और यहां तक कि अपने दोस्तों द्वारा भेजे गए गर्भावस्था-थीम वाले केक की तस्वीरें भी साझा की थीं।

बशीरहाट लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं नुसरत

गौरतलब है कि राज चक्रवर्ती की फिल्म ‘शोत्रु’ से टॉलीवुड में कदम रखने वालीं नुसरत ने वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार के रूप में राजनीति में प्रवेश किया था और चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं।

इस वर्ष की शुरुआत में अभिनेत्री ने यह दावा कर विवाद खड़ा कर दिया था कि 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में उनकी शादी भारतीय कानूनों के तहत मान्य नहीं थी। निखिल ने अपनी ओर से दावा किया था कि नुसरत ने शादी के पंजीकरण के उनके अनुरोध को टाल दिया था। इन दोनों का विवाद एक अदालत के समक्ष लंबित पड़ा हुआ है। उसकते बाद से ही अभिनेत्री के दासगुप्ता को डेट करने की अफवाह उड़ती रही है।

Exit mobile version