Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : नादिया में टीएमसी नेता के पति को गोली मारी, हुगली में भी महिला पार्षद को रौंदने की कोशिश

Social Share

हुगली, 24 मार्च। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर शुरू हुई राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के प्रतिशोध में आठ लोगों को बुरी तरह पीटकर जिंदा जलाने के दो दिन बाद नादिया में टीएमसी नेता के पति को गोली मार दी गई और हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल की महिला पार्षद रूपा सरकार को कार से रौंदने की कोशिश की गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नगर निकाय चुनाव के बाद राज्य में जारी है राजनीतिक हिंसा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पिछले महीने नगर निकायों के चुनाव हुए थे, जिसमें तृणमूल ने शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद से लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाएं फिर सामने आ रही हैं। इसी क्रम में बीते सोमवार को बीरभूम जिले में रामपुरहाट के बोगतुई गांव टीएमसी नेता और उप प्रधान भादू शेख की कथित तौर पर बम फेंक कर हत्या कर दी गई थी।

भादू शेख की हत्या के बाद गांव हिंसा भड़क गई थी और कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। आग से जलकर दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लोगों को जिंदा जलाने से पहले उन्हें बुरी तरह पीटा गया था।

इस बीच बुधवार की रात टीएमसी नेता के पति को सहदेव मंडल को गोली मार दी गई। सहदेव की पत्नी अनीमा मंडल बगुला ग्राम पंचायत नंबर-2 की सदस्य हैं। स्थानीय लोगों को सहदेव बुधवार रात लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। आसपास के लोग उसे लेकर बगुला के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। हालत खराब होने के चलते उसे कृष्णानगर, शक्ति नगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version