Site icon Revoi.in

गोवा में भाजपा को हराना ही मुख्य उद्देश्य, ‘आप’ के साथ टीएमसी को कोई समस्या नहीं : महुआ मोइत्रा

Social Share

पणजी, 9 जनवरी। गोवा सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद और पार्टी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए उऩकी पार्टी सबकुछ करेगी और उसे आम आदमी पार्टी (आप) से कोई समस्या नहीं है।

भाजपा सबसे बड़ी दुश्मन, उसे हराने के लिए कुछ भी करने को तैयार

कुछ दिन पहले ही राज्य में अन्य विपक्ष दलों के साथ संभावित गठबंधन के संकेत देने वाली मोइत्रा ने कहा, ‘भाजपा को हराना हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। हम उन्हें हराने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। भाजपा हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है। दुश्मन हमारे (विपक्षी दलों) में नहीं है। हमारी ओर से कोई अहंकार नहीं है।’

टीएमसी सांसद ने कहा कि भाजपा नहीं जीतेगी और गोवा में दोबारा सरकार नहीं चलाएगी। पिछली बार इसने पिछले दरवाजे से एंट्री ली और सरकार चलाई। इस बार इससे बचने के लिए हमें सतर्क रहना होगा।

आप भी भाजपा विरोधी राजनीति का हिस्सा है

आम आदमी पार्टी के साथ संभावित गठबंधन के सवाल उन्होंने कहा कि ‘आप’ भी भाजपा विरोधी राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “हमने ट्वीट में भले ही ‘आप’ को न जोड़ा हो, लेकिन उन्हें इसमें शामिल कर लिया है। हमारे बीच कोई समस्या नहीं है।”

भाजपा को हराने में कांग्रेस सक्षम : पी. चिदंबरम

इस बीच महुआ के ट्वीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने इस बारे पढ़ा, लेकिन कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भाजपा को हराने में कांग्रेस सक्षम है। अगर कोई पार्टी कांग्रेस का समर्थन करना चाहती है तो मैं ना क्यों कहूंगा? देखते हैं आधिकारिक प्रस्ताव क्या आता है।’

गौरतलब है कि टीएमसी में चुनावी पारी शुरू करने का एलान करते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के खिलाफ भी आक्रामक रवैया अपनाया था। वहीं, कांग्रेस ने टीएमसी पर उसके नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाया था।

सीएम प्रमोद सावंत बोले – मुझे गोवा के लोगों पर भरोसा

उधर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि विपक्षी दलों ने महसूस किया है, ‘भाजपा आगामी चुनावों को व्यापक रूप से जीतने जा रही है, इसलिए वे एक महागठबंधन बनाने के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य 2022 में 22 (सीटें) था, लेकिन अब मुझे लगता है कि हम पूर्ण बहुमत जीतेंगे। मुझे गोवा के लोगों पर भरोसा है।’