Site icon hindi.revoi.in

कोलकाता नगर निगम की सत्ता पर टीएमसी का लगातार तीसरी बार कब्जा, भाजपा की करारी हार

Social Share

कोलकाता, 21 दिसंबर। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की सत्ता पर मंगलवार को लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया। 144 सदस्यीय निगम में पार्टी ने 89 वार्डों पर जीत दर्ज कर ली है और 44 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

144 सदस्यीय केएमसी में विपक्षियों के लगभग सफाए की ओर अग्रसर टीएमसी

राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीएमसी केएमसी में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस क्रम में पार्टी ने अबतक 89 सीटों पर जीत दर्ज की है और उसके उम्मीदवार 44 वार्डों में आगे चल रहे हैं। टीएमसी कुल मिलाकर 133 सीटों पर आगे चल रही है या उसने सीटें जीत ली हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने केएमसी चुनाव में विपक्षियों के लगभग सफाए की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

भाजपा को सिर्फ एक सीट तो कांग्रेस के 2 उम्मीदवार जीते

इसके विपरीत राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल    रतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी पराजय झेलनी पड़ी है। भाजपा ने अब तक सिर्फ एक सीट जीती है और तीन अन्य पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने दो सीटों पर फतह हासिल की है, लेकिन माकपा नीत वाम मोर्चा ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है। हालांकि, उसके उम्मीदार दो वार्डों में आगे चल रहे हैं।

सीएम ममता बोलीं – यह ऐतिहासिक जीत, भाजपा, वाम और कांग्रेस कहीं नहीं

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा, ‘इसने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि लोगों ने हमारे काम को स्वीकार कर लिया है। भाजपा, वाम और कांग्रेस कहीं नहीं हैं।’

गौरतलब है कि दो बूथों पर बम फेंकने सहित हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने रविवार को केएमसी चुनावों को प्रभावित किया था जब​​कि लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केएमसी को 144 प्रशासनिक वार्डों में विभाजित किया गया है, जिन्हें 16 नगरों में बांटा गया है।

टीएमसी वर्ष 2010 से ही सत्ता पर काबिज है

टीएमसी 2010 से ही केएमसी में सत्ता पर काबिज है। 2015 में हुए पिछले केएमसी चुनावों में उसने 124 सीटें जीती थीं, जबकि वाम मोर्चा को 13 सीटें मिली थीं। भाजपा और कांग्रेस ने क्रमश: पांच और दो सीटों पर जीत हासिल की थीं।

Exit mobile version