Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा चुनाव : TMC ने वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष सहित 4 उम्मीदवारों की घोषणा की

Social Share

नई दिल्ली, 11 फरवरी। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष सहित चार उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने घोष के अलावा सुस्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर को भी संसद के ऊपरी सदन में प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है।

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपनी घोषणा में कहा, ‘हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष,  सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।’

देश के जाने-माने पत्रकार और लेखक राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष की बात करें तो एक प्रकार से यह राजनीति में उनके प्रवेश का प्रतीक है। घोष एक प्रमुख पत्रकार, स्तंभकार और मोदी सरकार और उसकी नीतियों के मुखर आलोचक रही हैं। वह पिछले कई वर्षों से भारतीय मीडिया में एक प्रमुख व्यक्तित्व रही हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया, आउटलुक, द इंडियन एक्सप्रेस और सीएनएन-आईबीएन जैसे कई समाचार संगठनों में योगदान दिया है।

सागरिका घोष 30 वर्षों से अधिक के करिअर के साथ पत्रकारिता में अपनी व्यापक विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रोड्स छात्रवृत्ति अर्जित करने से पहले घोष ने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में अपनी शिक्षा प्राप्त की। प्रिंट और टेलीविजन मीडिया दोनों में उनका बहुमुखी करिअर रहा है। उन्होंने अपने लेखन और रिपोर्टिंग के माध्यम से विभिन्न विषयों और चिंताओं को संबोधित किया है।

Exit mobile version