Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : भारतीय महिलाओं की शानदार जीत में तितास, स्मृति व शेफाली चमकीं, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से पिटा

Social Share

मुंबई, 5 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिनी सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को टी20 सीरीज में जबर्दस्त वापसी की और युवा पेसर टिटास साधु (4-17) की करिअर बेस्ट गेंदबाजी के बाद ओपनरद्वय शेफाली वर्मा (नाबाद 64 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व स्मृति मंधाना (54 रन, 52 रन एक छक्का, सात चौके) के जानदार अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से पहले मैच में 14 गेंदों के शेष रहते मेहमानों को नौ विकेट से धोकर रख दिया। इसके साथ ही मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

साधु ने झटके 4 विकेट, स्मृति व शेफाली के जानदार अर्धशतक

नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाज पर बाध्य ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साधु, श्रेयांका पाटिल (2-19) व दीप्ति शर्मा (2-24) के सामने 19.2 ओवरों में 141 रनों पर सीमित हो गई। इसके बाद मंधाना और शेफाली के आक्रामक प्रहारों से भारत ने 17.4 ओवरों में एक विकेट पर 145 रन बना लिए। यह विकेट के लिहाज से भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है।

मंधाना व शेफाली के बीच 92 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी शतकीय भागीदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे में नहीं खेल सकीं शेफाली ने जहां टी20 में अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा वहीं 27वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवां अर्धशतक जमाने वालीं स्मृति टी20 में हरमनप्रीत कौर के बाद तीन हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय व छठी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनीं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 गेंदों पर 137 रनों की साझेदारी कर दी, जो भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ सलामी भागीदारी साबित हुई।

स्कोर कार्ड

लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम ने 16वें ओवर में स्मृति को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी तो भारतीय टीम जीत से सिर्फ पांच रन दूर थी। शेफाली ने जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद छह रन, 11 गेंद, एक चौका) संग जीत की औपचारिकता पूरी की।

लिचफील्ड व एलिस के बीच 79 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व साधु ने पॉवरप्ले में तीन विकेट चटकाए। इसका नतीजा यह हुआ कि मेहमान टीम ने पांच रनों के भीतर चार विकेट गंवा दिए (4-33)। इसके बाद फीबी लिचफील्ड (49 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) और एलिस पेरी (37 रन, 30 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पांचवें विकेट पर 79 रन जोड़कर दल की कुछ हद तक वापसी कराई।

28 गेंदों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 6 विकेट गिरे

लेकिन 15वें ओवर में अमनजोत कौर ने यह भागीदारी तोड़ी (5-112) और फिर 28 गेंदों व 29 रनों के अंदर अंतिम छह विकेट गिर गए। दोनों टीमों के बीच अब इसी मैदान पर सात जनवरी को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा।

Exit mobile version