Site icon hindi.revoi.in

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने की संपत्ति की घोषणा – 10 टन से ज्यादा सोना, 15900 करोड़ रुपये की नकदी भी है जमा

Social Share

हैदराबाद, 6 नवम्बर। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने एक श्वेत पत्र जारी करते हुए अपनी संपत्ति की लिस्ट जारी की है। इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट और जमा हुए सोने का भी ब्यौरा है। टीटीडी ने घोषणा की कि वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड ने 2019 से अपने निवेश दिशानिर्देशों को मजबूत किया है।

ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी रिपोर्टों का भी खंडन किया कि टीटीडी के अध्यक्ष और बोर्ड ने आंध्र प्रदेश सरकार की प्रतिभूतियों में अधिशेष धन का निवेश करने का निर्णय लिया था। ट्रस्ट का कहना है कि अधिशेष राशि अनुसूचित बैंकों में निवेश की जाती है।

टीटीडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘श्रीवारी के भक्तों से अनुरोध है कि वे इस तरह के षड्यंत्रकारी झूठे प्रचार पर विश्वास न करें। टीटीडी द्वारा विभिन्न बैंकों में नकद राशि और सोने बहुत पारदर्शी तरीके से जमा किए जाते हैं।’ मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ से अधिक के मूल्य का करीब 10.3 टन सोना जमा है। इसके अलावा मंदिर के पास 15,938 करोड़ रुपये का नकद भी जमा है।

टीटीडी की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने मीडिया को बताया कि मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गई है। रेड्डी ने बताया, ‘2019 में विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में टीटीडी का निवेश 13,025 करोड़ था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है। पिछले तीन वर्षों में निवेश में 2,900 करोड़ की वृद्धि हुई है।’

मंदिर की ओर से यह भी बताया गया कि उसकी कुल संपत्ति में पूरे भारत में 7,123 एकड़ में फैली 960 संपत्तियां भी शामिल हैं। मंदिर द्वारा की जाने वाली आय भक्तों, व्यवसायों और संस्थानों द्वारा दिए गए दान से आती है।

Exit mobile version