Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान का इतिहास : आज तक कोई भी निर्वाचित पीएम 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल। भारत के बंटवारे की कीमत पर 1947 में अस्तित्व में आए पाकिस्तान के इतिहास पर एक नजर डालें तो आज तक कोई भी निर्वाचित प्रधानमंत्री अपना पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है और इमरान खान इस सूची में 19वें शख्स हैं। हालांकि इमरान देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के संवैधानिक कदम के माध्यम से हटाया गया है।

निर्धारित कार्यकाल पूरा नहीं कर सके 19वें पीएम हैं इमरान

पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार देश के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की 16 अक्टूबर, 1951 को हत्या कर दी गई थी। उनके बाद, सात प्रधानमंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया, पांच को बर्खास्तगी का सामना करना पड़ा जबकि चार प्रधानमंत्रियों की सरकारों को सैन्य तख्तापलट का शिकार होना पड़ा। वहीं नवाज शरीफ और यूसुफ रजा गिलानी दो ऐसे पीएम थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषसिद्धि के कारण अयोग्य घोषित करार दिया गया था।

शौकत अजीज, राजा परवेज अशरफ और शाहिद खाकान अब्बासी की बात करें तो उन्होंने नेशनल असेंबली के पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर पद छोड़ दिया था, हालांकि उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों की अयोग्यता और इस्तीफे के बाद शेष कार्यकाल को पूरा करने के लिए ही कार्यभार ग्रहण किया था।

 3 कार्यकाल में 4 बार कुर्सी छोड़ने वाले नवाज शरीफ सबसे ज्यादा समय तक रहे पीएम

पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों की सूची में नवाज शरीफ इकलौते व्यक्ति हैं, जिन्हें अपने तीन कार्यकालों के दौरान चार बार देश का शीर्ष पद छोड़ना पड़ा था। हालांकि, नवाज शरीफ को 3,422 दिनों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में सबसे लंबे समय तक रहने का श्रेय भी है। 1,335 दिनों तक पीएम रहे 69 वर्षीय इमरान खान इस मामले में बेनजीर भुट्टो, लियाकत अली खान, यूसुफ रजा गिलानी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बाद छठे नंबर पर हैं।

Exit mobile version