Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : टीम इंडिया की रोमांचक जीत में तिलक वर्मा का नाबाद पचासा, इंग्लैंड 0-2 से पिछड़ा

Social Share

चेन्नई, 25 जनवरी। चेपक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार की रात जरूरत के वक्त शीर्ष क्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी (नाबाद 72 रन, 55 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) टीम इंडिया के काम आई, जिसने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक संघर्ष के बाद इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर (45 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व गेंदबाजी हरफनमौला ब्राइडन कार्स (31 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से नौ विकेट पर 165 रनों तक पहुंचा। जवाब में भारत ने 19.2 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर राहत की सांस ली।

तिलक व सूर्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी

चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब दोनों ओपनर – संजू सैमसन (पांच रन) व अभिषेक शर्मा (12 रन, छह गेंद, तीन चौके) तीसरे ओवर में 19 रनों के भीतर लौट गए। इसके बाद तिलक व कप्तान सूर्या (12 रन, सात गेंद, तीन चौके) के बीच 39 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली। लेकिन तभी 20 रनों के भीतर सूर्या, ध्रुव जुरेल (चार रन) व हार्दिक पंड्या (सात रन) निकल गए। इस प्रकार 10वें ओवर में 78 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी।

स्कोर कार्ड

फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तिलक ने एक छोर मजबूती से पकड़े रखा और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से दल को जीत दिलाकर पैवेलियन लौटे। इस क्रम में उन्होंने चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह एकादश में शामिल वॉशिंगटन सुंदर (26 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग 38 रन जोड़कर दल को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि अक्षर पटेल (दो रन) व अर्शदीप (छह रन) नहीं चले।

अर्शदीप लौटे तो 17वें ओवर में स्कोर आठ विकेट पर 146 रन था। यानी 18 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी। खैर, रवि बिश्नोई (नाबाद नौ रन, पांच गेंद, दो चौके) ने तिलक का साथ निभाया, जिन्होंने अंतिम ओवर में जैमी ओवर्टन की पहली दो गेंदों पर दो रन व चौका जड़ते हुए मैच समाप्त किया। पेसर ब्राइडन कार्स ने 29 रनों पर तीन विकेट लिए।

बटलर, जैमी व ब्राइडन के सहारे इंग्लैंड 160 के पार पहुंचा

इसके पूर्व इंग्लैंड की पारी के दौरान भी शीर्ष क्रम में बटलर को छोड़ अन्य बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सके और एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। फिलहाल 12वें ओवर में 90 रनों पर पांच विकेट खो देने वाली टीम के लिए बटलर व कार्स के अलावा जैमी स्मिथ (22 रन, 12 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने अच्छे हाथ दिखाते हुए टीम को 160 के पार पहुंचाया। भारत के लिए स्पिनरद्वय अक्षर पटेल (2-32) व वरुण चक्रवर्ती (2-38) ने आपस में चार विकेट बांटे जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर व अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा मैच

सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा जबकि पुणे (31 जनवरी) व मुंबई (दो फरवरी) अंतिम दोनों मैचों की मेजबानी करेंगे। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी।

Exit mobile version