Site icon hindi.revoi.in

तिलक वर्मा के तूफानी शतक के बाद अर्शदीप की प्रभावी गेंदबाजी, भारत की तीसरे टी20 मैच में रोमांचक जीत

Social Share

सेंचुरियन, 13 नवम्बर। युवा बल्लेबाजी हरफनमौला तिलक वर्मा के तूफानी शतकीय प्रहार (नाबाद 107 रन, 56 गेंद, सात छक्के, आठ चौके) के बाद नाजुक वक्त पर पेसर अर्शदीप सिंह की प्रभावी गेंदबाजी (3-37) टीम इंडिया के काम आई, जिसने बुधवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11 रनों की रोमांचक जीत से सीरीज में फिर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

येन्सन व क्लासेन के साहसिक प्रयासों पर अर्शदीप ने पानी फेरा

सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने 19वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल रहे 22 वर्षीय हैदराबादी बल्लेबाज तिलक के पहले शतक और अभिषेक शर्मा (50 रन, 25 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) संग उनकी शतकीय साझेदारी से छह विकेट पर 219 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाबी काररवाई में मार्को येन्सन (54 रन, 17 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व हेनरिच क्लासेन (41 रन, 22 गेंद, चार छक्के, एक चौका) के साहसिक प्रयासों पर अर्शदीप ने अंकुश लगाया और दक्षिण अफ्रीकी टीम सात ओवरों में 208 रनों तक पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

कठिन लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका को रियान रिकेल्टन (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के रूप में पहला झटका अर्शदीप ने ही दिया था जबकि रीजा हेंड्रिक्स (21 रन, 13गेंद, चार चौके) व कप्तान एडेन मार्करम (29 रन, 18 गेंद, दो छक्के) को अपेक्षाकृत महंगे साबित हुए वरुण चक्रवर्ती (2-54) ने लौटाया था। मार्करम चौथे बल्लेबाज के रूप में लौटे तो मेजबानों ने 10 ओवरों में 84 रन बनाए थे। यानी अंतिम 60 गेंदों पर 137 रनों का दुरूह लक्ष्य सामने था।

क्लासेन व येन्सन की तूफानी पारियों से मैच में रोमांच लौटा

लेकिन क्लासेन व येन्सन ने अपनी तूफानी पारियों से मैच में असल रोमांच पैदा कर दिया। क्लासेन ने मारधाड़ के बीच डेविड मिलर (18 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 35 गेंदों पर 58 रन जोड़ दिए। मिलर को अक्षर पटेल (1-29) ने चलता किया (5-142) तो क्लासेन को येन्सन का साथ मिला। खैर, अर्शदीप ने 18वें ओवर में खतरनाक क्लासेन से निजात दिलाई, जिन्हें डीप कवर प्वॉइंट पर तिलक ने पकड़ा।

येन्सन ने 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ 26 रन तोड़े

फिलहाल 19वें ओवर में मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया, जब हार्दिक पंड्या (1-50) के खिलाफ येन्सन ने दो छक्कों व तीन चौकों सहित 26 रन जड़ दिए। अब अंतिम ओवर में मेजबानों को 25 रनों की दरकार थी। अर्शदीप के इस ओवर की दूसरी गेंद पर येन्सन ने छक्का भी जड़ दिया। लेकिन गुना (मध्य प्रदेश) के इस 25 वर्षीय वामहस्त पेसर ने तीसरी गेंद पर येन्सन को रिव्यू लेने के बाद पगबाधा किया और यहीं प्रोटियास की कहानी खत्म हो गई।

तिलक व अभिषेक के बीच 52 गेंदों पर 107 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व भारत की शुरुआत खराब रही, जब पहले मैच में विस्फोटक शतक जड़ने वाले संजू सैमसन लगातार दूसरी बार खाता नहीं खोल सके। खैर, अभिषेक व वामहस्त बल्लेबाज तिलक ने 52 गेंदों पर 107 रनों की विस्फोटक भागीदारी से रंग जमा दिया। हालांकि अभिषेक के बाद सिर्फ हार्दिक (18 रन, 16 गेंद, तीन चौके) व प्रथम प्रवेशी रमनदीप सिंह (15 रन, छह गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही दहाई में पहुंच सके।

लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तिलक ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए न सिर्फ अपना सैकड़ा पूरा किया वरन टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च स्कोर दिला दिया, जो बाद में विजयी स्कोर साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिल सिमलेन (2-34) व केशव महाराज (2-36) ने आपस में चार विकेट बांटे।

15 नवम्बर को जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा अंतिम मैच

उल्लेखनीय है कि भारत ने पहला मैच डरबन में 61 रनों से जीता था जबकि गक्बेरहा में दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया था। अब 15 नवम्बर को जोहानेसबर्ग में चौथा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जहां भारत की निगाहें सीरीज जीतने पर रहेंगी वहीं दक्षिण अफ्रीका सीरीज बराबरी पर छुड़ाना चाहेगा।

Exit mobile version