Site icon Revoi.in

टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन

Social Share

नई दिल्ली, 23 अगस्त। भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें कि सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफी चर्चित रही थीं। हालांकि चुनाव में वो जीत दर्ज नहीं कर पाईं। इसके बाद सोनाली फोगाट बिग बॉस से भी काफी चर्चा में आई थीं। बिग बॉस में ही सोनाली फोगाट ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे भी किए थे।

इसके अलावा भाजपा की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था। सोनाली के पति संजय फोगाट का भी साल 2016 में निधन हो गया था। सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया है। बता दें कि सोनाली फोगाट ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी। बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गई थीं। स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह की पुष्टि करने में जुटा है।

बता दें टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस रहीं सोनाली ने रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में हिस्सा लिया था। दो साल पहले कोरोना काल के दौरान जून के महीने में सोनाली फोगाट उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने एक मंडी कर्मी को पीट दिया था। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया था।

वीडियो में वह हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की जमकर पिटाई करती नजर आ रहीं थीं। बता दें कि सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हुआ था। 42 वर्ष की उम्र में सोनाली फोगाट ने अंतिम सांस ली। उनका जन्म और पालन-पोषण भारत के हरियाणा के भूथन गांव के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।