मुंबई, 20 मार्च। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन ने फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग शुरू कर दी है। टाइगर और कृति ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर साझा कर शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।
इन तस्वीरों में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन नाइट शूट को दौरान सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि गणपत एक डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है।
इस फिल्म में टाइगर और कृति जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति जस्सी के किरदार में नजर आने वाली हैं। टाइगर और कृति सैनन की इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।
क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
इस एक्शन ड्रामा फिल्म अगले साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं इस जोड़ी को टाइगर की डेब्यू फिल्म में हीरोपंती में देखा गया था। इस में दोनों की केमिस्ट्री को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था।
बात अगर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों के बारे में करते, तो वो जल्द ही अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद को मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।