Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन का टिकट सस्ता, अब टिकट के साथ लड्डू नहीं मिलेगा

Social Share

वाराणसी, 18 अक्टूबर। धार्मिक नगरी वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के टिकट में 50 रुपये की कटौती कर दी गई है और अब यह टिकट 300 रुपये की जगह 250 रुपये में उपलब्ध है। लेकिन अब भक्तों को टिकट के साथ मिलने वाला एक लड्डू नहीं मिलेगा।

इच्छुक दर्शनार्थी तंदुल प्रसाद के काउंटर से प्रसाद खरीद सकते हैं

दरअसल, टिकट काउंटर पर प्रसाद के रूप में अमूल का 200 ग्राम का पैकेट उपलब्ध है। इसी वजह से मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन के टिकट का रेट घटाकर 300 की जगह 250 रुपये कर दिया है और इसमें प्रसाद शामिल नहीं होगा। अब इच्छुक दर्शनार्थी वहां पर उपलब्ध अमूल तंदुल प्रसाद के काउंटर से अलग से प्रसाद खरीद सकता है।

मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्र का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर में कोई वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं है। यह सभी के लिए एक बराबर है। यहां सभी को एक समान रूप से देखा जाता है।

उन्होंने कहा कि टिकट के साथ लड्डू के रूप में प्रसाद की व्यवस्था काफी लंबे वक्त से लागू थी और भक्तों को सुगम दर्शन के प्रति टिकट के साथ प्रसाद भी दिया जाता था। यह समझ में आया कि किसी को ज्यादा प्रसाद की जरूरत हो सकती है, इसलिए जब से अमूल की तरफ से तंदुल प्रसाद यहां बनाना शुरू किया गया है, उसके बाद अब इस व्यवस्था को बदला जा रहा है।

Exit mobile version