Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : रोमांचक जीत से राजस्थान की उम्मीदें कायम, आठवीं हार के साथ पंजाब किंग्स की चुनौती खत्म

Social Share

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 19 मई। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार की रात यहां अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में दो गेंदों के शेष रहते चार विकेट की जीत से पंजाब किंग्स को जहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर का रास्ता दिखाया वहीं खुद प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की आस कायम रखी।

राजस्थान की जीत में यशस्वी व पडिक्कल के अर्धशतक

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स ने सैम करन (नाबाद 49 रन, 31 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की अगुआई में मध्यक्रम बल्लेबाजों के ठोस प्रदर्शन से पांच विकेट पर 187 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने ओपनर यशस्वी जायसवाल (50 रन, 36 गेंद, आठ चौके) और देवदत्त पडिक्कल (51 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से 19.4 ओवरों में छह विकेट पर 189 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने अपने सभी 14 मैच खेलकर सातवीं के सहारे कुल 14 अंक बटोरे और अंक तालिका में मुंबई इंडियंस को पछाड़कर पांचवा स्थान हासिल कर लिया। वहीं पंजाब किंग्स को 14 मैचों में आठवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह 12 अंकों के साथ फिलहाल सातवें स्थान पर रहकर बाहर हुआ।

आरसीबी व मुंबई इंडियंस की हार ही खोलेगी राजस्थान रॉयल्स के द्वार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) व मुंबई इंडियंस के भी बराबर 14-14 अंक हैं। हालांकि संजू सैमसन एंड कम्पनी की कटऑफ पार करने की राह तभी खुलेगी, जब लीग मुकाबलों के अंतिम दिन आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीमें क्रमशः गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों परास्त हों। आरसीबी संप्रति चौथे और मुंबई छठे स्थान पर है। वैसे शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर 14 अंकों तक पहुंच सकती है।

ध्रुव जुरेल ने राजस्थान के लिए जड़ा विजयी छक्का

मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ही ओवर में झटका लगा, जब जोस बटलर (0) को कागिसो रबाडा (2-40) ने लौटा दिया था। लेकिन इसके बाद यशस्वी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पडिक्कल ने 49 गेंदों पर 73 रनों की मजबूत भागीदारी की। बाद में शिमरोन हेटमायर (46 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व रियान पराग (20 रन, 12 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने तेज हाथ दिखाए। अंत में ध्रुव जुरेल (नाबाद 10 रन, चार गेंद, एक छक्का) ने राहुल चाहर की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व पंजाब किंग्स ने नवदीप सैनी (3-40) के सामने 50 रनों पर चार विकेट खो दिए थे। लेकिन सैम करन ने जितेश शर्मा (44 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) संग 44 गेंदों पर 64 रनों की भागीदारी की। इसके बाद करन व मो. शाहरुख खान (नाबाद 41 रन, 23 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने 37 गेंदों पर 73 रन ठोकते हुए दल को 187 रनों तक पहुंचाया था। हालांकि बाद में यह स्कोर भी नाकाफी साबित हुआ।

शनिवार के मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दिल्ली, अपराह्न 3.30 बजे), कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version