Site icon Revoi.in

टीम इंडिया की अंतिम ओवर में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची

Social Share

लखनऊ, 29 जनवरी। टीम इंडिया ने रविवार को यहां अंतिम ओवर तक खिंचे कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को रोमांचक संघर्ष के बाद एक गेंद के शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची है। अब अहमदाबाद में एक फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे व अंतिम मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा।

इकाना स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 99 रनों तक पहुंच सकी

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम टर्न लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और आठ विकेट पर 99 रनों तक ही पहुंच सकी।

सूर्या व कप्तान पंड्या ने एक गेंद पहले दिलाई जीत

हालांकि भारतीय बल्लेबाजों को भी विपक्षी स्पिन गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई और मुकाबला अंतिम ओवर तक खिंच गया। फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ उप कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 26 रन, 31 गेंद, एक चौका) व कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 15 रन, 20 गेंद, एक चौका) की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से मेजबानों को 19.5 ओवरों में चार विकेट पर 101 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

भारतीय पारी में शुभमन गिल (11 रन, नौ गेंद, दो चौके) चौथे ओवर में लौटे तो तेज बल्लेबाजी के लिए विख्यात ईशान किशन (19 रन, 32 गेंद, दो चौके) व राहुल त्रिपाठी (13 रन, 18 गेंद, एक चौका) को भी मशक्कत करनी पड़ी और वे 50 रनों के भीतर आउट हो गए। हालांकि सूर्या ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वॉशिंगटन सुंदर (10 रन, नौ गेंद, एक चौका) व फिर हार्दिक के साथ मिलकर दल को मंजिल दिलाई।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शुरुआत से ही स्पिन गेंदों के सामने दिक्कत हुई और 13वें ओवर में सिर्फ 60 रनों के योग पर पांच बल्लेबाज लौट चुके थे। कप्तान मिशेल सैंटनर (नाबाद 19 रन, 23 गेंद, एक चौका) मेहमान दल के सर्वोच्च स्कोरर रहे जबकि माइकल ब्रेसवेल (14 रन, 22 गेंद), मार्क चैपमन (14 रन, 21 गेंद) और ओपनरद्वय फिन एलेन (11 रन, 10 गेंद, दो चौके) व डेवोन कॉनवे (11 रन, 14 गेंद, एक चौका) भी दहाई में पहुंचे। 18वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने उतरे पेसर अर्शदीप सिंह ने सिर्फ सात रन देकर दो विकेट झटके।