Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, चेन्नई सुपर किंग्स अंतिम गेंद पर परास्त

Social Share

चेन्नई, 30 अप्रैल। पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक रोमांचक मैच में जुझारू प्रदर्शन किया और मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली।

कॉनवे के बड़ी पारी सीएसके के काम न आ सकी

एम. ए. चिदांबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने डेवोन कॉनवे के शानदार प्रहार (नाबाद 92 रन, 52 गेंद, एक छक्का, 16 चौके) की मदद से चार विकेट पर 200 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने छह विकेट पर 201 रन बनाकर स्थानीय दर्शकों को मायूस कर दिया।

सिकंदर रजा बने पंजाब किंग्स की जीत के हीरो

मजबूत लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स की ओर से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला। लेकिन तुषार देशपांडे (3-49) व रवींद्र जडेजा (2-2) के सामने ओपनर प्रभसिमरन सिंह (42 रन, 24 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व लिएम लिविंगस्टोन (40 रन, 24 गेंद, चार छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से टीम लगातार संघर्ष में बनी हुई थी। अंत में सिकंदर रजा (नाबाद 13 रन, सात गेंद, एक चौका) जीत के हीरो बने, जिन्होंने शाहरुख खान (नाबाद 2) के साथ मिलकर पंजाब किंग्स को मंजिल दिला दी।

स्कोर कार्ड

पंजाब किंग्स की पारी में प्रभसिमरन व कप्तान शिखर धवन (28 रन, 15 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 26 गेंदों पर ही 50 रन जोड़कर तेज शुरुआत दी। फिर 94 पर तीन विकेट गिरने के बाद लिएम व सैम करन (29 रन, 20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 33 गेंदों पर 57 रन जोड़ दिए। अंत में जितेश शर्मा (21 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को देशपांडे ने 19वें ओवर में186 के स्कोर अपना तीसरा शिकार बनाया तो पंजाब किंग्स को आठ गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी। सैम करन का विकेट लेने वाले मथीषा पथिराना (1-32) जब अंतिम ओवर लेकर आए तो विपक्षी टीम जीत से नौ रन दूर थी और सिकंदर ने अंतिम गेंद पर विजयी तीन रन लेने के साथ मेहमान खेमे को खुशियां से भर दिया।

ऋतुराज व कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व सीएसके की अच्छी शुरुआत रही और ऋतुराज गायकवाड़ (37 रन, 1 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कॉनवे के साथ 58 गेंदों पर 86 रनों की भागीदारी कर दी। लेकिन यह टीम की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। हालांकि कॉनवे ने अंतिम तक एक छोर संभाल रखा था और उन्होंने शिवम दुबे (28 रन, 17 गेंद, दो छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग से टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 13 रन, चार गेंद, दो छक्के) कॉनवे के साथ नाबाद लौटे। फिलहाल मैच खत्म हुआ तो डेथ ओवरों में अपेक्षाकृत ढीली गेंदबाजी के चलते धोनी एंड कम्पनी को मायूसी हाथ लगी।

पांचवीं जीत के बाद पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर

खैर, पंजाब किंग्स ने नौ मैचों में पांचवीं जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स व सीएसके के बराबर 10 अंक बटोर लिए हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम राजस्थान, लखनऊ और चेन्नई के बाद पांचवें स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस आठ मैचों में 12 अंक लेकर सबसे आगे है।

सोमवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version