नवसारी, 9 नवम्बर। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह रसायन का रिसाव होने से एक गोदाम में आग लग गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसी) बीवी गोहिल ने बताया कि बिलिमोरिया तालुक के देवसर गांव स्थित गोदाम में सुबह करीब नौ बजे उस समय आग लगी थी, जब मजदूर रसायन से भरे बैरल ट्रक से उतार रहे थे।
उन्होंने बताया, ‘‘इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ गोहिल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद निकटवर्ती तालुकाओं से दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया।
मामलतदार जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक के एक बैरल से रसायन लीक हो गया, जिससे आग लग गई। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ट्रक में आग लगी, जिसके बाद यह पूरे गोदाम में फैल गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए और एक व्यक्ति अभी लापता है। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में शीतलन प्रक्रिया जारी है।