Site icon hindi.revoi.in

अंबाला-दिल्ली हाइवे पर तीन पर्यटक बसों की टक्कर, पांच लोगों की मौत, 10 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अंबाला 27 दिसम्बर (वार्ता) हरियाणा के अंबाला-दिल्ली राजमार्ग पर हीलिंग टच अस्पताल के समीप सोमवार सुबह तीन पर्यटक बसों की हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कटरा से दिल्ली जा रही तीन पर्यटक डीलक्स बसें आज तड़के आपस में टकरा गईं। लोगों ने पुलिस के साथ बड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सभी यात्री बसों में सो रहे थे। आगे वाली बस अचानक रूकने से पीछे से आ रही दोनों बसें आपस में टकरा गईं। हालांकि तीनों बसें राजमार्ग पर किनारे चल रही थीं इसलिए बड़े हादसे के बाद भी राजमार्ग पर यातायात जारी रहा। फिलहाल, पुलिस ने सभी पांचों सवारियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

एएसआई नरेश ने बताया कि हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर हीलिंग टच अस्पताल के पास आज तड़के हुई बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। बस दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी पीछे से एक अन्य बस ने टक्कर मार दी। हमने मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version