Site icon Revoi.in

जम्मू-कश्मीर में नव वर्ष के पहले दिन 3 आतंकी हमले, 3 नागरिकों की मौत, 7 जख्मी

Social Share

जम्मू, 1 जनवरी। नव वर्ष के पहले दिन आतंकियों के तीन हमलों से जम्मू कश्मीर दहल उठा। देर शाम आतंकियों ने जहां राजौरी में तीन घरों पर फायरिंग कर तीन लोगों की जान ले ली। वहीं इस हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने श्रीनगर के हवल चौक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया जबकि आज ही सुबह पुलवामा के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया।

राजौरी के डांगरी इलाके में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 7 लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग 3 घरों में फायरिंग की गई

पुलिस ने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल, डांगरी गांव के पास गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक महिला व एक बच्चे सहित एक हिन्दू परिवार के 10 लोग घायल हो गए। बाद में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है। मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं। करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई। हालांकि अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी करने में कितने आतंकी शामिल थे।

सीआरपीएफ बंकर पर फेंका गया ग्रेनेड सड़क पर फट गया, एक घायल

उधर, देर शाम को ही श्रीनगर के हवल चौक में आतंकियों ने सीआरपीएफ की 28 वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।

सीआरपीएफ जवान की राइफल छीनने वाले इरफान बशीर को परिजनों ने थाने पहुंचाया

इससे पहले पूर्वाह्न 11.45 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की। हालांकि शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और राइफल वापस की।

सुरक्षाबलों ने उस परिवार की सराहना की है। राइफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 वर्षीय इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से एके-47 राइफल छीनी थी।