Site icon hindi.revoi.in

यूपी : मेरठ में तीन मंजिला मकान ढहा, एक की मौत, एक ही परिवार के कई लोग मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

Social Share

मेरठ, 14 सितम्बर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया, जब लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे एक शख्स की मौत हो गई और एक ही परिवार के 10 से ज्यादा लोग व कुछ मवेशी मलबे में दब गए जबकि दो लोगों ने दौड़कर जान बचाई।

हादसे की सूचना पर हड़कंप मच गया और फोर्स मौके पर पहुंची। एडीजी, आईजी और कमिश्नर की मौजूदगी में बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद तीन लोगों को बाहर निकाला गया। शाम करीब 7.30 बजे के आसपास एनडीआरएफ ने भी अपना ऑपरेशन शुरू किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जाकिर कॉलोनी में मदीना मस्जिद से करीब 100 मीटर की दूरी पर डेयरी संचालक साजिद पुत्र अलाउद्दीन का मकान है। इसी मकान में साजिद, उनकी मां नफ्फो, पत्नी साइमा, भाई आबिद, साजिद, गोविंदा, शाकिर, नदीम और उनका परिवार रहता है। घर के एक हिस्से में छप्पर डालकर डेयरी बनाई हुई है, जबकि बाकी तीन मंजिला मकान में परिवार रहते हैं। शाम करीब पांच बजे साजिद का मकान अचानक से भरभराकर जमींदोज हो गया। साजिद समेत परिवार के 12 लोग मकान के मलबे में दब गए। मकान गिरने से धमाका हुआ तो आसपास के लोग मौके पर दौड़े।

कमिश्नर-एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने डाला डेरा

साजिद का एक दोस्त साकिब उस समय घर पर आया था और हादसे के समय उसने दौड़कर जान बचाई। मकान गिरने की सूचना पर एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., आईजी नचिकेता झा, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा समेत तमाम अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। मलबे से नईम, नदीम और एक अन्य को बाहर निकाला गया।

शाम करीब 7.30 बजे के आसपास एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। इसके बाद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। अंतिम समाचार मिलने तक मलबा हटाने और लोगों को बचाने का कार्य जारी था। हादसे में डेयरी संचालक साजिद की मौत हो गई। साजिद का शव शाम 7.45 बजे मलबे से निकाला गया।

Exit mobile version