Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत ढही, 26 लोगों को बचाया गया

Social Share

अहमदाबाद, 11 मई। अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में गुरुवार को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग के मलबे में चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार, इमारत को जीर्ण-शीर्ण घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण अधिकतर निवासियों ने परिसर खाली कर दिया था। हालांकि, हादसे के वक्त दो परिवार अंदर रह रहे थे।

घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अंतिम समाचार मिलने तक घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी था। अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया, ‘इमारत गिरने की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। हमारे पहुंचने से पहले ही इमारत से 23 लोगों को बचा लिया गया था और हमने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जो फंसे हुए थे।

जयेश खड़िया ने बताया कि दमकल विभाग को फोन आया कि गोल्डन फ्लैट नाम की बिल्डिंग गिर गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं। यह हादसा वेजलपुर इलाके में सोनल सिनेमा के पास हुआ। इमारत गिरने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

पिछले साल निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से हुई थी 7 लोगों की मौत

गौरतलब है कि अहमदाबाद में सितम्बर, 2022 में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था था। उस दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था। गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही इस बिल्डिंग में सातवीं मंजिल से लिफ्ट नीचे गिरी थी और मजदूर इसकी चपेट में आ गए थे।

बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर काम चल रहा था और मजदूर लिफ्ट के जरिए सामान ऊपर लेकर जा रहे थे, इसी दौरान सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई थी। उस दौरान लिफ्ट में 8 मजदूर सवार थे।

Exit mobile version