Site icon hindi.revoi.in

मोदी कैबिनेट का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा : महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी, 49 लाख कर्मचारियों को फायदा

Social Share

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। केंद्र सरकार ने दीपावली के पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते (DA) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में DA बढ़ोतरी पर फैसला हुआ।

रबी फसलों के MSP को मंजूरी, वाराणसी में गंगा पर बनेगा नया पुल

मोदी कैबिनेट की बैठक में कुछ अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। इसके तहत मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी। इसके अलावा गंगा नदी पर एक नए रेल-सह-सड़क सेतु सहित वाराणसी-पं.दीन दयाल उपाध्याय मल्टी ट्रैकिंग परियोजना के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।

एक जुलाई से लागू होगा बढ़ा हुआ DA 

दिवाली से पहले हुई इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो गया है। इसका फायदा करीब 49.18 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनर्स को होगा। बढ़ा हुआ DA एक जुलाई से लागू होगा। यानी कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा।

10,000 बेसिक सैलरी पर 330 रुपये का फायदा

उल्लेखनीय है कि बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है।

उदाहरण के तौर पर आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपये और ग्रेड पे 1000 रुपये है तो दोनों को जोड़ने पर कुल योग 11 हजार रुपये हुआ। ऐसे में बढ़ने के बाद 53% महंगाई भत्ते के लिहाज से देखें तो यह 5,830 रुपये हुआ। सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 16,830 रुपये हुई। वहीं 50% DA के लिहाज से आपको 16,500 रुपये सैलरी मिल रही है। यानी तीन % DA बढ़ने के बाद हर महीने 330 रुपये का फायदा होगा।

Exit mobile version