नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। केंद्र सरकार ने दीपावली के पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते (DA) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में DA बढ़ोतरी पर फैसला हुआ।
रबी फसलों के MSP को मंजूरी, वाराणसी में गंगा पर बनेगा नया पुल
मोदी कैबिनेट की बैठक में कुछ अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। इसके तहत मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी। इसके अलावा गंगा नदी पर एक नए रेल-सह-सड़क सेतु सहित वाराणसी-पं.दीन दयाल उपाध्याय मल्टी ट्रैकिंग परियोजना के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी
विवरणः https://t.co/X3Cd0lRd65#CabinetDecisions @MIB_Hindi pic.twitter.com/fqtLNumlKj
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 16, 2024
एक जुलाई से लागू होगा बढ़ा हुआ DA
दिवाली से पहले हुई इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो गया है। इसका फायदा करीब 49.18 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनर्स को होगा। बढ़ा हुआ DA एक जुलाई से लागू होगा। यानी कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा।
#Cabinet approves additional instalment of 3% of Dearness Allowance to Central Government employees and Dearness Relief to Pensioners
This will benefit about 49.18 lakh central government employees and 64.89 lakh pensioners #CabinetDecisions || pic.twitter.com/OMy3rnZHmH
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 16, 2024
10,000 बेसिक सैलरी पर 330 रुपये का फायदा
उल्लेखनीय है कि बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है।
उदाहरण के तौर पर आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपये और ग्रेड पे 1000 रुपये है तो दोनों को जोड़ने पर कुल योग 11 हजार रुपये हुआ। ऐसे में बढ़ने के बाद 53% महंगाई भत्ते के लिहाज से देखें तो यह 5,830 रुपये हुआ। सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 16,830 रुपये हुई। वहीं 50% DA के लिहाज से आपको 16,500 रुपये सैलरी मिल रही है। यानी तीन % DA बढ़ने के बाद हर महीने 330 रुपये का फायदा होगा।