Site icon Revoi.in

लोकसभा से कांग्रेस के 3 और सांसद निलंबित, संसद के शीतकालीन सत्र से अब तक 146 सांसद OUT

Social Share

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। संसद का शीतकालीन सत्र के समापन में सिर्फ एक दिन शेष है, लेकिन संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर दोनों सदनों में हंगामा गुरुवार को भी जारी रहा। इस क्रम में डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज के रूप में तीन और कांग्रेस सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों सदनों से अब तक 146 सांसद निलंबित हो चुके हैं।

निचले सदन के निलंबित सदस्यों की कुल संख्या 100 हो गई

लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के तीन सदस्यों – दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुल नाथ को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की अवमानना के मामले में अब तक लोकसभा के कुल 100 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।

इससे पहले गत सप्ताह गुरुवार को 13 सदस्यों, इस सप्ताह सोमवार को 33, मंगलवार को 49 और बुधवार को दो विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। सदन में ‘प्रेस और नियतकालिक पत्रिका रजिस्ट्रीकरण विधेयक, 2023’ पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुल नाथ को सदन की अवमानना करने के मामले में निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभा ने ध्वनिमत से मंजूर कर लिया।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज प्रश्नकाल समाप्त होते ही तीनों सदस्यों का नाम लेते हुए कहा, ‘आप बार-बार सदन की काररवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं। यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है।’

उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘मैं कभी बिना कारण के किसी सदस्य को निलंबित नहीं करना चाहता। आपको जनता ने चुना है। आपको अधिकार है यहां चर्चा करने का और अपनी बात रखने का। आप लोग अपनी सीट पर जाइए, मैं आपको शून्यकाल में आपकी बात रखने का अवसर दूंगा।’

बिरला ने कहा, ‘विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठकर आते हैं और कहते हैं कि (हमें) निलंबित कर दीजिए। यह तरीका सही है क्या? सदन की यही मर्यादा है क्या? (सदस्य) नियोजित तरीके से निलंबित करने की बात कर रहे हैं, यह सही नहीं है।’ संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को है।