पुणे, 2 फरवरी। दूसरी सीड रोहन बोपन्ना व रामकुमार रामनाथन सहित तीन भारतीय जोड़ियों ने यहां चल रहे टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की और विपरीत अंदाज में जीत के साथ युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंतिम आठ में पहुंचीं दो अन्य मेजबान जोड़ियां साकेत माइनेनी-शशिकुमार मुकुंद एवं विष्णु वर्धन-श्रीराम बालाजी की रहीं।
पिछले माह एडिलेड में वर्ष की पहली युगल उपाधि अपने नाम कर चुके बोपन्ना व रामकुमार ने बालेवाड़ी स्टेडियम के सेंटर कोर्ट पर अमेरिकी जैमी सेरेटानी और निकोलस मुनरो के खिलाफ 6-3, 3-6, (10-7) से जीत हासिल की।
विष्णु-श्रीराम और साकेत-मुकुंद भी अंतिम 8 में
सेंटर कोर्ट पर ही दूधिया रोशनी में खेले गए बुधवार के अंतिम मैच में विष्णु वर्धन व श्रीराम बालाजी ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले हमवतन अर्जुन कढ़े और पुरव राजा को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी जबकि पहली बार जोड़ी बनाकर उतरे माइनेनी और शशिकुमार ने कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के अंतिम मैच में हमवतन दिविज शरण व युकी भांबरी पर 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।
बोपन्ना-रामकुमार को टाईब्रेकर में जीत मिली
बोपन्ना और रामकुमार की स्टार भारतीय जोड़ी ने शुरुआती सेट तो जीत लिया। लेकिन
उधर माइनेनी और शशिकुमार को वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश दिया गया था क्योंकि डेनिस नोवाक और जोआओ सूसा की जोड़ी नोवाक की जांघ की चोट के कारण महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। लेकिन साकेत व शशिकुमार ने ख्यातिनाम दिविज व भांबरी को सीधे सेटों में मात दे दी।
एकल में दूसरी सीड मुसेटी की कठिन जीत
इस बीच तीसरे दिन खेले गए एकल वर्ग के मैच में दूसरी सीड इतालवी लोरेंजो मुसेटी ने
पुर्तगाली सौसा ने तीसरे वरीय मैगर को बाहर किया
पांचवें वरीय डेनियल एल्टमायर ने राडु एल्बोट को 3-6, 6-4, 6-4 से मात दी तो पूर्व विश्व नंबर 28 पुर्तगाली स्टार सौसा ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए विश्व रैंकिंग में 67वें क्रम के तीसरी वरीयता प्राप्त इतालवी खिलाड़ी ज्यांलुका मैगर के खिलाफ 4-6, 6-3,7-6 (7-4) से जीत दर्ज की।
भारत के युकी भांबरी एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को आठवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानो ट्रैवाग्लिया से भिड़ेंगे जबकि दुनिया के 15वें नंबर के रूसी टेनिस स्टार असलान करात्सेव और गत चैंपियन जिरी वेस्ली भी चौथे दिन अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों को पहले दौर में बाई मिली है।