Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 297 अंक टूटा, निफ्टी 98 अंक कमजोर

Social Share

मुंबई, 30 जनवरी। एक फरवरी (रविवार) को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच मेटल, आईटी व अन्य जिंस शेयरों में तेज बिकवाली के चलते शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा और घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गई। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि, कुछ प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से तेज गिरावट पर कुछ हद तक अंकुश लगा। बीएसई सेंसेक्स में 297 अंकों की गिरावट रही जबकि एनएसई निफ्टी ने 98 अंकों की कमजोरी देखी।

सेंसेक्स 82,269.78 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 296.59 अंक यानी 0.36 प्रतिशत टूटकर 82,269.78 अंक पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान यह 625.34 अंक तक नीचे आ गया था, जो बाजार बंद होने तक काफी हद तक वापसी की। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर मजबूत रहे जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 0.39% की गिरावट से 25,320.65 अंक पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NS) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,320.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 205.25 की कमजोरी से 25,213.65 तक जा गिरा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर चढ़े तो 24 लाल निशान पर बंद हुए।

टाटा स्टील के स्टॉक में सबसे ज्यादा 4.57% की गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टाटा स्टील के स्टॉक में सबसे ज्यादा 4.57 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

एफआईआई ने 393.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 393.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,638.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत टूटकर 70.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Exit mobile version