Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक : निजी कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में दो लेक्चरर समेत तीन आरोपित गिरफ्तार

Social Share

बेंगलुरु,15 जुलाई। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मूडबिद्री स्थित एक निजी कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में दो लेक्चरर सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मराठाहल्ली पुलिस के अनुसार आरोपितों ने छात्रा को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

तीनों आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे गए

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित छात्रा के माता-पिता की शिकायत के आधार पर कॉलेज के भौतिक विज्ञान के लेक्चरर नरेंद्र, जीव विज्ञान के लेक्चरर संदीप और उसके साथी अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दरअसल, फिजिक्स के लेक्चरर ने नोट्स देने के बहाने निजी पीयू कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए। बाद में, उसने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और लड़की से बातचीत करने लगा। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और बाद में वह उसे बेंगलुरु के मराठा हल्ली स्थित अपने एक दोस्त के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि उसने छात्रा को धमकी दी कि वह किसी को भी इसके बारे में न बताए।

पुलिस के अनुसार कुछ दिनों बाद फिजिक्स के लेक्चरर ने जीव विज्ञान के लेक्चरर को घटना के बारे में बताया। इसके बाद, जीव विज्ञान के लेक्चरर ने भी छात्रा से संपर्क किया और उसे धमकाया कि उसके पास उसकी तस्वीरें और वीडियो हैं। इसके बाद, वह छात्रा को एक निजी कम्पनी के कर्मचारी के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि एक निजी कम्पनी के कर्मचारी ने, जो दोनों लेक्चरर का दोस्त है, भी युवती को वीडियो लीक करने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया।

राज्य महिला आयोग की शिकायत पर हुई काररवाई हुई

छात्रा आरोपितों की काली करतूत से परेशान होकर कुछ दिन पहले अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया और रोने लगी। इसके बाद लड़की के माता-पिता ने इस संबंध में राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला आयोग ने पीड़िता की काउंसलिंग की और मराठाहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूर्वी संभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमेश भनोट ने बताया कि शिकायत के सिलसिले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version