Site icon Revoi.in

ड्रग्स केस : आर्यन खान सहित तीन आरोपितों को मिली जमानत, एक-दो दिनों में होगी रिहाई

Social Share

मुंबई, 28 अक्टूबर। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन आरोपितों को जमानत याचिका पर तीन दिनों तक चली सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी। आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को जमानत मिली है। हालांकि ऑर्थर रोड जेल से इन तीनों की रिहाई शुक्रवार या शनिवार तक हो सकेगी क्योंकि हाई कोर्ट से जमानत की डिटेल्स कॉपी नहीं मिली है। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने यह जानकारी दी।

एनसीबी की दलील – जेल से बाहर आकर सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं आर्यन

हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने अपनी दलीलें रखीं। इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने की दलील थी कि आर्यन खान जेल से बाहर आकर सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। उनका कनेक्शन ड्रग पेडलर्स से है और उनके फोन में ड्रग्स चैट मिली है। फिलहाल तमाम दलीलों के बावजूद हाई कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत देने का फैसला किया।

दो अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी

आर्यन खान को एनसीबी ने गत दो अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने आरोप लगाया था कि आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया है और वह मुंबई के क्रूज में होने वाली ड्रग्स पार्टी का हिस्सा बनने वाले थे। हालांकि आर्यन के पास एनसीबी को कोई ड्रग्स नहीं मिली थी। ह्वाट्सएप चैट का हवाला देते हुए एनसीबी ने आर्यन पर बड़े आरोप लगाए थे, लेकिन उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं थे।