नई दिल्ली, 14 जनवरी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने और उनके कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है। लगभग एक घंटे के अंतराल पर तीन बार फोन कॉल आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन पर आई कॉल
नागपुर पुलिस के अनुसार आज पूर्वाह्न किसी अज्ञात शख्स ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लेकर नितिन गडकरी के खामला चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन किया और कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी। इस बात की पुष्टि खुद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ भाजपा नेता गडकरी के कार्यालय द्वारा की गई है।
पुलिस ने बताया कि पहली बार धमकीयुक्त फोन कॉल पूर्वाह्न 11.29 पर आई, उसके बाद दूसरी फोन कॉल 11.35 पर आई और तीसरी फोन कॉल दोपहर 12.32 पर आने की जानकारी सामने आई है।
आनन-फानन में कार्यालय की तरफ से नागपुर पुलिस को जानकारी दी गई। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। गडकरी के घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी देने वाले ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लिया है। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
महाराष्ट्र एटीएस भी जांच में जुटी
इस मामले की तफ्तीश में स्थानीय पुलिस के साथ महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी जुट गई है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को देखते हुए आपराधिक किस्म के लोगों या फिर आतंकवादियों की तरफ से यह हमला करने की साजिश हो सकती है। पुलिस और एटीएस इस एंगल से भी मामले की छानबीन कर रहे हैं।