मुंबई, 11 मई। महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के मुद्दे पर गरमाई राजनीति के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे पत्र के बाद मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने बुधवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात कर राज ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाने की उनसे मांग की है।
बाला नंदगांवकर ने कहा, ‘अजान मुद्दे पर धमकी भरा पत्र मिलने के बारे में मैंने आज गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात की है। पत्र में राज ठाकरे के लिए धमकी भी है। उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।’
नंदगांवकर ने पत्र को लेकर दावा किया है कि राज ठाकरे के कार्यालय में जो पत्र मिला है, उसमें उर्दू शब्दों के साथ हिन्दी में लिखा गया है और ठाकरे की चेतावनी का उल्लेख किया गया है कि अगर अजान प्रसारित करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जारी रखा गया
राज ठाकरे को किसी ने छुआ तो महाराष्ट्र जल जाएगा
नंदगांवकर ने घोषणा की कि राज ठाकरे के सिर के एक बाल भी किसी ने छुआ तो पूरा राज्य जल जाएगा। स्मरण रहे कि लाउडस्पीकर विवाद के बाद शिवसेना और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच राजनीतिक रंजिश चल रही है। इसी क्रम में राज ठाकरे ने पांच जून को अयोध्या जाने की घोषणा कर रखी है जबकि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी देशभर से शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ 10 जून को अयोध्या जाने वाले हैं।
मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से भी मुलाकात कर चुके हैं बाला नंदगांवकर
बाला नंदगांवकर ने इस पत्र को लेकर मंगलवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से भी मुलाकात की थी। मनसे नेता ने यह भी कहा कि वह मनसे प्रमुख और उनके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर गौर करना चाहिए।
4 मई तक लाउडस्पीकर हटाने का दिया था अल्टीमेटम
उल्लेखनीय है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने एक अल्टीमेटम दिया था कि 4 मई तक राज्य की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं अन्यथा मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से ही हनुमान चालीसा बजाई जाएगी।